
विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे व्यक्ति ने मीट की दुकान में रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना-113 इलाके में मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में विवाद हो गया। जिसमें एक शख्स ने दूसरे पर चाकू से कई वार कर दिए। इस घटना में शहजाद (35) की मौत हो गई। मृतक मूलरूप से मेरठ का था और यहां पर किराए के मकान में रहता था। इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि करीब 3 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक की मौत हो चुकी है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान हो चुकी है और बताया जा रहा है कि दुकान पर मौजूद दूसरे ग्राहक से उसका विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने मीट की दुकान में ही रखे चाकू से मृतक पर ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
Published on:
14 Nov 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
