8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच संग्राम

नोएडा में गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या मीट की दुकान पर हुई। बताया जा रहा है कि वह मीट की दुकान पर था और वहां पर मौजूद दूसरे ग्राहक से उसकी कहासुनी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे व्यक्ति ने मीट की दुकान में रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है और उसकी तलाश जारी है।

दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना-113 इलाके में मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में विवाद हो गया। जिसमें एक शख्स ने दूसरे पर चाकू से कई वार कर दिए। इस घटना में शहजाद (35) की मौत हो गई। मृतक मूलरूप से मेरठ का था और यहां पर किराए के मकान में रहता था। इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, कई कार्ड और हथियार जब्त

आपस में ही भिड़ गए थे दो ग्राहक

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि करीब 3 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक की मौत हो चुकी है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान हो चुकी है और बताया जा रहा है कि दुकान पर मौजूद दूसरे ग्राहक से उसका विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने मीट की दुकान में ही रखे चाकू से मृतक पर ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।