
नोएडा में आग लगी कार में सवार दो महिलाएं थीं जिसमें से एक कार चला रही थी और दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों ने किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहीं।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-18 से डीएनडी फ्लाईओवर की ओर जाते समय कार में आग लग गई। महिलाओं ने आग की गंध और धुआं महसूस किया तो तुरंत सतर्क होकर गाड़ी रोक दी और बाहर निकल आईं। उनके बाहर निकलते ही कार आग का गोला बन गई और तेजी से जलने लगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वे वैशाली से अपोलो अस्पताल जा रही थीं, जहां उनकी बेटी भर्ती है। यह हादसा तब हुआ जब वे बेटी को देखने अस्पताल जा रही थीं।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी सतर्कता बरतने और नियमित वाहन जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
Updated on:
22 Nov 2024 04:38 pm
Published on:
22 Nov 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
