18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान

नोएडा में शुक्रवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना दोपहर करीब ढाई बजे फिल्म सिटी रोड पर हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
burning car in noida
Play video

नोएडा में आग लगी कार में सवार दो महिलाएं थीं जिसमें से एक कार चला रही थी और दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों ने किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहीं।

आग का गोला बन गई कार

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-18 से डीएनडी फ्लाईओवर की ओर जाते समय कार में आग लग गई। महिलाओं ने आग की गंध और धुआं महसूस किया तो तुरंत सतर्क होकर गाड़ी रोक दी और बाहर निकल आईं। उनके बाहर निकलते ही कार आग का गोला बन गई और तेजी से जलने लगी।

यह भी पढ़ें: शादी में जा रहा था परिवार, पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 की मौत

हॉस्पिटल जा रही थी महिला

मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वे वैशाली से अपोलो अस्पताल जा रही थीं, जहां उनकी बेटी भर्ती है। यह हादसा तब हुआ जब वे बेटी को देखने अस्पताल जा रही थीं। 

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी सतर्कता बरतने और नियमित वाहन जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।