
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में पिछले दिनों लव जिहाद का आरोप लगाकर एक मुस्लिम छात्र को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उसके घर से घसीटकर पिटाई कर दी थी। यही नहीं उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा को 'मुस्लिम दोस्त' बनाने के लिए यूपी पुलिस ने पीट दिया था और काफी समय तक हिरासत में रखा था। अब नर्सिंग के छात्र की कांवड़ यात्रा के समय की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह भोलेनाथ के भक्तों का इलाज कर रहा है।
कांवड़ यात्रियों की सेवा करने वाली तस्वीर इस पूरे मामले में एक अलग कहानी बयां करती है, जिससे अभी ज्यादातर लोग अंजान हैं। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों ने न केवल कांवड़ियों की सेवा की बल्कि कांवड़ शिविर लगाने के लिए पैसा भी दिया था। उन्होंने बताया कि मेडिकल के स्टूडेंट ने जन्माष्टमी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। अधिकारियों ने कहा कि उनके छात्र हमेशा से ही धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर बहुत उत्साहित रहते थे। यूपी स्टेट नोडल ऑफिसर (नर्सिंग) डॉक्टर दिनेश राणा ने कहा कि पीड़ित छात्र 50 बच्चों की क्लास में सबसे ज्यादा सलीके से रहने वाले बच्चों में से एक था। इस शिवरात्रि पर वह कांवड़ शिविर का हिस्सा था। इस शिविर में कांवड़ यात्रियों को खाना और दवाएं दी गई थीं।' उन्होंने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं, जिसमें पीड़ित छात्र कांवड़ियों को खाना और दवाईयां देते हुए दिखाई दे रहा है।
राणा ने कहा कि 'जब भी कॉलेज में जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, वह अक्सर पैसे देता है। कांवड़ शिविर के लिए भी उसने पैसे दिए थे।' वहीं इस घटना के बाद विहिप ने फैसला किया है कि लव जिहाद, धर्मांतरण और गोहत्या पर नजर रखने के लिए वह 'धर्म योद्धा' भर्ती करेगा। ये धर्म योद्धा धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा करेंगे। बता दें कि मुस्लिम छात्र के घर उसकी हिंदू दोस्त आई थी। इस बीच विहिप के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने उसे घर से खींचते हुए पिटाई कर दी थी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया था। 45 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग युवक को पीट रहे हैं। वहीं मदद के लिए आए पुलिसवालों ने भी युवक को प्रताड़ित किया। नए वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने 18 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है।
युवक को पीटे जाने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिसवाला युवक से पूछ रहा है कि वह पढ़ने नहीं आया था ? उधर, भीड़ के लोग कह रहे हैं, 'यह लव जिहाद करने आया है। तुम जैसे लोग जहां मिलोगे उन्हें ढूंढकर मार डालेंगे। तुम किराए का घर लेकर इस तरह का काम करते हो।' एक युवक पीड़ित के पेट में लात मारता दिख रहा है। पीड़ित ने अपने एफआईआर में कहा है कि वह अपने किराए के फ्लैट में अपनी दोस्त के साथ आया था। कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और पीटना शुरू कर दिया। लोग अपने साथ डंडे लेकर आए थे।
Published on:
29 Sept 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
