
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2018: इस राशि के लोग पार्टनर के साथ आपस में शेयर करें बात
नोएडा। मीन राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 17 अगस्त 2018 का दिन, घर दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 17 अगस्त 2018 के मीन राशिफल के स्पेशल अंक में।
ये भी पढ़ें: आज का मेष राशिफल, 17 अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
17 अगस्त 2018 आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
मीन राशि के जातक आज दैनिक कार्यों में से बाहर निकल कर घूमने- फिरने और मनोरंजन के पीछे समय बिताएगे। स्वजनों तथा मित्रों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। किसी भी सामाजिक या कार्यक्षेत्र से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पार्टनर के साथ खुल कर बात करें और रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए अपनी बातों को शेयर करें। पैसों के मामले में आज सावधान रहें। अगर कुछ बड़ा खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक कर लें। छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
17 अगस्त 2018 मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज खाने में चेवल का सेवन नहीं करें। मीन राशि के लोग शनिवार को तेल का दीन करें और मंदिर में दीपक भी जलाएं। इससे आप के सारे ग्रह कटेंगे। ध्यान रखें शनिवार को घर में लोहे का कोई सामान न खरीदे। अशुभ हो सकता है।
Published on:
17 Aug 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
