17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का राशिफल, 20 सितंबर 2018: जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे, आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

आज का राशिफल मेष राशि | Aaj ka Rashifal Mesh Rashi जानिए –मेष राशि का राशिफल और जानें कैसा रहेगा आज का दिन, Aries Horoscope Today 20 September 2018, आज का मेष राशिफल, 20सितंबर 2018

2 min read
Google source verification
aaj ka mesh rashifal

आज का राशिफल, 20 सितंबर 2018: जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे, आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

नोएडा। आज का राशि फल, मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 20सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 20सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।

ये भी पढ़ें: Anant chaturdashi 2018: इन मंत्रों के साथ अंनत चतुर्दशी के दिन करें श्री विष्णु की पूजा, धन-धान्य से भरेगा घर और सारे कष्ट होंगे दूर

20 सितंबर 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- Aaj Ka meshRashifal

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है। आज आपके ग्रह में गुरू का काफी महत्व है। जिसकी वजह से आज मेष राशि वालों का पूरा दिन काफी अच्छा रहने वाला है। नौकरी करने वाले लोगों को आज गुस्से से बचना होगा। किसी के कुछ भी कहने पर आप अग्रेसिव नहीं हो। शांत रहे। व्यापार में आज अगर कुछ नया प्रयोग करना चाहते हैं तो मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा दिन है।

ये भी पढ़ें: Anant chaturdashi 2018: इस दिन है अनंत चतुर्दशी, विधिपूर्वक पूजा करके अपनी अनंत इच्छाएं कर सकते हैं पूरी

आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 20सितंबर 2018 का दिन-

आज मेष राशि के जातक बच्चों की वजह से किसी बात को लेकर आपसी तनाव हो सकता है। लेकिन बच्चों के उपर किसी चीज को थोपने से अच्छा है उसे थोड़ा समय दें। आप बेवजह परेशान हो कर अपने रिश्ते न खराब करें।

ये भी पढ़ें: Pitru paksha 2018 : 6 दिन बाद पृितपक्ष की शुरुआत, उससे पहले जान ले इन नियमों को, घर और पूर्वजों की शांति के लिए जरूरी है इनका पालन

20 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

आज मेष राशि के लोगों के लिए सभी रंग शुभ हैं। आज मेष राशि के जातक गाय को अपने हाथ से मीठा खिलाना आपके लिए शुभ है। आज विचारों में सकारात्मकता लाने के लिए प्रभु श्री राम का स्मरण करें और मन को एकाग्र करने के लिए अच्छा संगीत सुनें।