
आज का राशिफल, 20 सितंबर 2018: जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे, आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
नोएडा। आज का राशि फल, मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 20सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 20सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है। आज आपके ग्रह में गुरू का काफी महत्व है। जिसकी वजह से आज मेष राशि वालों का पूरा दिन काफी अच्छा रहने वाला है। नौकरी करने वाले लोगों को आज गुस्से से बचना होगा। किसी के कुछ भी कहने पर आप अग्रेसिव नहीं हो। शांत रहे। व्यापार में आज अगर कुछ नया प्रयोग करना चाहते हैं तो मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा दिन है।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 20सितंबर 2018 का दिन-
आज मेष राशि के जातक बच्चों की वजह से किसी बात को लेकर आपसी तनाव हो सकता है। लेकिन बच्चों के उपर किसी चीज को थोपने से अच्छा है उसे थोड़ा समय दें। आप बेवजह परेशान हो कर अपने रिश्ते न खराब करें।
20 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज मेष राशि के लोगों के लिए सभी रंग शुभ हैं। आज मेष राशि के जातक गाय को अपने हाथ से मीठा खिलाना आपके लिए शुभ है। आज विचारों में सकारात्मकता लाने के लिए प्रभु श्री राम का स्मरण करें और मन को एकाग्र करने के लिए अच्छा संगीत सुनें।
Published on:
19 Sept 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
