31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 सितम्बर 2018 राशिफल मेष राशि : जानें आज का दिन मेष राशि वालों को होगी धन हानि, बचने के लिए करे ये उपाय

जानिए क्या कहते हैं आज मेष राशि के जातको के भाग्य के सितारे, आईए horoscope के आईने से जानते हैं भविष्य, कैसा बीतेगा दिन,

2 min read
Google source verification
aaj ka mesh rashifal

आज का राशिफल, 21 सितंबर 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

नोएडा।मेष राशि चक्र की पहली राशि है और इसका स्वामी 'मंगल' है। मेष जातकों के अन्दर धन कमाने की अच्छी योग्यता होती है, उनको छोटे काम पसंद नहीं होते हैं, उनके दिमाग में हमेशा बडी बडी योजनायें ही चक्कर काटा करती है, संगठन कर्ता, उपदेशक, अच्छा बोलने वाले, कम्पनी को प्रोमोट करने वाले, रक्षा सेवाओं में काम करने वाले, पुलिस अधिकारी, रसायन शास्त्री, चिकित्सिक होते हैं, खराब ग्रहों का प्रभाव होने के कारण गलत आदतों में चले जाते हैं, और मार-काट या दादागीरी वाली बातें उनके दिमाग में घूमा करतीं हैं, और अपराध के क्षेत्र मे प्रवेश कर जाते हैं। लेकिन आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा है, मेष राशि करियर, मेष राशि के भाग्य में प्रेम, नौकरी के लिए कैसा रहेगा 21 सितंबर का दिन, जाने विस्तार से।

ये भी पढ़ें: नोएडा में दिखने लगा करवा चौथ का क्रेज, तो लोगों ने शुरू कर दिए करवा चौथ के इन गानों को सुनना

21 सितंबर 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- Aaj Ka Mesh Rashifal

मेष राशि के ग्रह चक्र अभी थोड़ा अस्त-व्यस्त चल रहे हैं जिसकी वजह से आज का दिन भी आपका सामान्य से कम अच्छा बितेगा। मेष राशि को आज धन हानि का संयोग है। मेष राशि के जातक व्यापार में थोड़ा सावधानी बरतें क्योंकि आज घाटा लग सकता है। लेकिन आज नौकरी की तलाश में कर रहे युवाओ के लिए आज शुभ संकेत है।

ये भी पढ़ें: Anant chaturdashi 2018: इस दिन है अनंत चतुर्दशी, विधिपूर्वक पूजा करके अपनी अनंत इच्छाएं कर सकते हैं पूरी

आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 21 सितंबर 2018 का दिन-

मेष राशि के जातकों के प्रेम संबंध में आज कुछ बाधा आ सकती है। आज किसी पुरानी बात को लेकर आपका पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है। इसलिए आज थोड़ा नरमता से पेश आएं। वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के बीच धन को लेकर टकराव की स्थिती हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Anant chaturdashi 2018: इन मंत्रों के साथ अंनत चतुर्दशी के दिन करें श्री विष्णु की पूजा, धन-धान्य से भरेगा घर और सारे कष्ट होंगे दूर

21 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

मेष राशि के जातक मूगा रत्न धारण करें। आज आपके लिए शुभ रंग गेरुआ है। आज मेष राशि के जातक बृहस्पति भगवान की पूजा करें और फल में केले का सेवन नहीं करें।

ये भी पढ़ें: Pitru paksha 2018 : 6 दिन बाद पृितपक्ष की शुरुआत, उससे पहले जान ले इन नियमों को, घर और पूर्वजों की शांति के लिए जरूरी है इनका पालन

Story Loader