31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का राशिफल, 26 सितंबर 2018: जानें आज का दिन मेष राशि का लव, करियर, शादी के लिए कैसा रहेगा

जानिए –मेष राशि का राशिफल और जानें कैसा रहेगा आज का दिन, Aries Horoscope Today 26 September 2018, आज का मेष राशिफल, 26 सितंबर 2018

2 min read
Google source verification
aaj ka rashifal

aaj ka rashifal

नोएडा। आज मेष राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 26 सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, मेष राशि का करियर या नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 26 सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।

ये भी पढ़ें : Navratri 2018 sharadiya navratri :इस बार नवरात्रि पर देवी मां की रहेंगी विशेष कृपा, इस विधि से करें कलश स्थापना

26 सितंबर 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- Aaj Ka meshRashifal

मेष राशि वालों के ग्रह आज काफी बुलंद हैं। आज आप जो सोच रहे हैं वो कार्य पूरे करेंगे। लेकिन आप जल्दी अती उत्साही हो जाते हैं। जिससे आपका बनता हुआ काम बिगड़ जाता है। आज आपको बिजनेस में कुछ अच्छा मिलेगा। माता लक्ष्मी की भी आप पर कृपा बनी हुई है। मेष राशि वालों का करियर आज थोड़ा तनाव भरा रह सकता है।

ये भी पढ़ें : इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, नौ दिन तक होगी माता की पूजा, बजाएं इन गानों को झूम उठेंगे लोग

आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 26 सितंबर 2018 का दिन-

आज आपका गुस्सा करना जायज नहीं है। किसी भी बात के लिए जीवनसाथी को दोष देना रिश्तों में कड़वाहट ला सकता है। बच्चों के मामलों को शांत दिमाग से सुलझाएं।

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2018: जानिए कब से है शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र और व्रत करने की तारीख

26 सितंबर 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

आज मेष राशि वाले दिन की शुरूआत करने से पहले सुबह उठकर स्नान ध्यान कर रुद्राक्ष की माला का जाप करें। अगर संभव हो तो अगले तीन दिन तक तांबे के बर्तन में ही पानी पिएं। आज मेष राशि के लिए शुभ रंग मैजेंटा है।

ये भी पढ़ें : नोएडा में दिखने लगा करवा चौथ का क्रेज, तो लोगों ने शुरू कर दिए करवा चौथ के इन गानों को सुनना

Story Loader