
आज का वृषभ राशिफल, 18 अगस्त 2018: जानें आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
नोएडा।वृषभ राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 18 अगस्त 2018 का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 18 अगस्त 2018 के वृषभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
ये भी पढ़ें: आज का मेष राशिफल, 18 अगस्त 2018: आज इस बात से सचेत रहना होगा
18 अगस्त 2018 आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
वृषभ राशि वाले व्यावहारिक, भरोसेमंद और उदार स्वभाव के होते हैं और इसलिए आपको परिवार के साथ ही ऑफिस और मित्रों को भी अक्सर सहयोग मिलता है। आज का दिन भी वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा गुजरेगा। कोई पुराना अटका काम पूरा होगा। घर या दफ्तर में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। आज इतमिनान रखे आपके अंदर जो काफी समय से सवाल चल रहे उनका जवाब मिल सकता है। तैयारी कर रहे लोगों को लिए भी आज का अच्छा है शनि देव वृषभ राशि को जातकों पर मेहरबान हैं।
18 अगस्त 2018 वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
वृषभ राशि के जातक शनि देव की पूजा करें, तेल दान करें। शनि देव आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे। आज हल्का नीला या लाल रंग आपके लिए शुभकारी रहेगा।
Updated on:
18 Aug 2018 01:46 pm
Published on:
18 Aug 2018 10:29 am
