
आज का वृषभ राशिफल, 28 सितंबर 2018: जानें वृषभ राशि वालों का कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन और नौकरी के क्या बन रहें हैं संयोग
नोएडा।वृषभ राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 9सितंबर का दिन। वृषभ राशि करियर, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। वृषभ राशि का भाग्य, दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए 28 सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।
ये भी पढ़ें : आज का राशिफल , 28 सितंबर 2018: जानें कैसा रहेगा आज मेष राशि वालों का आज का दिन व्यापार, लव लाइफ और नोकरी के लिए लिए कैसा रहेगा
28 सितंबर 2018 आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-Aaj ka Rashifal Vrish Rashi:
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज मेष राशि वालों के सामने नए अवसर आएंगे। लेकिन जरूरी है कि आप उन्हें पहचाने और अवसर का भरपूर लाभ लें। आज वृषभ राशि वालों को अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सजग रहें। खट्टी चीजें खाने से परहेज करें।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 28 सितंबर 2018 का दिन-
आज वृषभ राशी के जातक परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। पत्नी के साथ अगर किसी बात से नाराजगी है तो उसे आज खत्म कर लें। पुरानी बातों को भुलाना सिखें तभी रिश्ते बेहतर रहते हैं। रिश्तों को सहेजना सिखें।
ये भी पढ़ें : गांधी जी की 150वीं जयंती पर विशेष भजन और गाने
28 सितंबर 2018 वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
आज वृषभ राशि के लोग काले रंग का प्रयोग करने से बचें। खाने में भी आज काली चीजों को प्रयोग नहीं करें। आज आप गरीबों में किसी भी मीठे को बांटे।
Published on:
27 Sept 2018 03:33 pm
