
रियल एस्टेट में डिजिटल मार्केटिंग बढाएगी प्रॉपर्टी की बिक्री
Real Estate: रियल एस्टेट उद्योग में डिजिटल मार्केटिंग अब एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता जा रहा है। डिजिटल मार्केटिंग प्रॉपर्टी की पहचान, प्रचार, और उसकी ऑनलाइन बिक्री में मदद करता है।
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से, रियल एस्टेट कंपनियां अपने लक्ष्य ग्राहकों को प्राप्त कर सकती हैं। उनके साथ संवाद कर सकती हैं, और उन्हें ऑनलाइन प्रॉपर्टी खरीदने के प्रति आकर्षित कर सकती हैं। इसके लिए रियल स्टेट में अलादीन डिजिटल सॉल्यूशन व्यापार को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।
कंपनी के कपिल त्रिवेदी व वसीम खान ने बताया कि Aladinn Digital Solution गुणवत्ता युक्त लीड्स जनरेशन बनाने की रणनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं। बिल्डर्स की मार्केटिंग और सेल्स टीम की मदद करता है ताकि वे निर्धारित समय पर अपने प्रोजेक्ट्स बेच सकें। अलादीन प्री सेल्स लीड के विश्लेषण में एक्सपर्ट है। जहां टीम विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टीज जैसे अफोर्डेबल / विला प्रोजेक्ट / लक्ज़री 2/3/4 BHK फ्लैट्स / इंडेपेंडेड बंगलो की ऑनलाइन सेल्स स्ट्रेटेजी डिज़ाइन करती है।
इंडिपेंडेंट कंसलटेंट उमेश ज्ञानानी बताते हैं कि एएलडीएस ने कोविड के समय में 6 महीने के समयावधि में प्रोजेक्ट्स को वर्चुअली बेचा है। मिस्टर ज्ञानानी को 16 साल से अधिक का अनुभव है। जो IFL के कई बिल्डर्स के साथ काम कर चुके हैं और पिछले 5 सालों से अलादीन का हिस्सा हैं।
ALDS की सेल्स & मार्केटिंग, व अकाउंट मैनेजर दक्षिता पारीक बताती हैं कि कंपनी 50 बिल्डर क्लाइंट के साथ काम कर रही। रियल एस्टेट डिजिटल मार्केटिंग भविष्य में प्रॉपर्टी की बिक्री को बढ़ाएगी। ALDS की योजना है कि वह दुनिया भर में अपने रियल एस्टेट मार्केटिंग के कार्यक्रमों का विस्तार करेगा। आने वाले वर्षों में दुनिया के शीर्ष बिल्डरों के प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए उच्च स्तरीय रणनीति तैयार करेगा।
आलादीन डिजिटल सॉल्यूशंस ने टॉप बिल्डर्स ऑफ़ राजस्थान, असम, रूद्राक्ष ग्रुप, जयपुर के रेपुटेड बिल्डर ग्रुप्स जैसे मंगलम ग्रुप, महिमा ग्रुप, रवि सूर्या ग्रुप व तरुछाया रेजीडेंसी के साथ काम किया है।
कंपनी के विजेंद्र कुमावत (क्रिएटिव हेड) व प्रियंका हाड़ा (कंटेंट हेड) का कहना है कि ग्राफ़िक्स व कंटेंट का सही ताल-मेल ग्राहक तक कम्युनिकेशन मैसेज पहुंचा पाता है। अलादीन टीम में प्रतिभाशाली, समर्पित, और प्रेरित लोग हैं। जो हर समय नए विचारों से प्रोजेक्ट्स को सुंदर, सरल और प्रभावी बनाने का प्रयास करते हैं।
Published on:
10 Jun 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
