15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘घर से निकले तो जान से हाथ धो बैठोगे’

Highlights इस हिंदू वादी नेता को दोबारा मिली धमकी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष है अमित जानी दो दिन पहले ही बुर्खा पहने महिला ने दी थी धमकी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Oct 22, 2019

dhamki.jpg

नोएडा। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद (Kamlesh Tiwari Murder Case) नोएडा में रहने वाले एक Hindu Neta अमित जानी को देर रात दूसरी बार धमकी मिली है। अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है। काॅल करने वाले ने उन्हें घर के बाहर निकलते ही जान से मारने का दावा किया है। उनकी शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-२० पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है। इससे दो पहले ही जानी को बुर्खा पहने एक महिला ने घर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र दिया था।

बंदरों ने आधा दर्जन लोगों को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये बड़ी मांग

देर रात फोन पर मिली धमकी

अमित जानी पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खास होने के साथ ही मायावती की मूर्ति को तोड़कर सुर्खियों में आए थे। मूलरूप से मेरठ निवासी अमित जानी ने नवनिर्माण सेना संगठन बनाया। जिसके वह अध्यक्ष है। जानी ने बताया कि उन्हें बीती रात एक अनजान नंबर से काॅल आया। काॅल करने वाला गुजराती था। जिसने कहा कि तुम घर के बारह आआे, मैं बाहर ही खड़ा हूं। तुम से मिलना है। जानी के बाहर न आने पर उन्हें घर से निकलते ही जान से हाथ धोेने की धमकी मिली। इस से दो दिन पूर्व ही उन्हें धमकी मिल चुकी है। Amit Jani के नोएडा के सेक्टर-15ए स्थित कॉरपोरेट गेस्ट हाउस पर रविवार शाम को एक महिला ऑटो से आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनके नाम से बंद लिफाफा देकर चली गई। जब जानी तक ये लिफाफा पहुंचा तो उन्होंने खोलकर देखा। जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक की। जिसमें एक महिला ऑटो से उतरकर गार्ड को लिफाफा देते हुए नजर आ रही है।

जनता की नहीं सुनने पर इन विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

जानिए, क्या लिखा था पत्र में...

अमित जानी को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है 'कमलेश तिवारी के बाद अब तेरा नंबर है। अमित जानी योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश तीवारी को मारा है, अब मोदी की छाती पर दिल्ली-एनसीआर में तुझे मारेंगे।’ वहीं इस पत्र में हिंदुओं के लिए आपत्तीजनक शब्द लिखे हैं, जिन्हें खबर में लिखा नहीं जा सकता। वही सीओ प्रथम स्वेताभ पांडे ने बताया कि धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस गेस्ट हाउस के सीसीटीवी चेक की गर्इ है। मामले की जांच जारी है।

अमित जानी ने की सुरक्षा की मांग

कमलेश हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद दो दिन में दो बार धमकी मिलने से अमित जानी परेशान है। जानी ने सुरक्षा के लिए पुलिस से लेकर गृहमंत्रालय से गुहार लगार्इ है। इसके लिए जानी ने सुरक्षा नहीं मिलने पर देश छोड़ने की बात भी की है।