जानकारी के मुताबिक, दनकौर के ठसराना गांव निवासी एक शख्स को बुधवार को अचानक 10 हजार रुपए की जरूरत आ गई। बुधवार को बैंक और एटीएम बंद होने के चलते उसने अपने ही पड़ोसियों से ब्याज पर रुपए मांगे। पड़ोसियों ने उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद परेशान होकर वह शख्स अपने घर आया। वो सोच ही रहा था आखिर वो दस हजार रुपयों का जुगाड़ कहां से करें तो उसने अपने ऐसा देखा कि वो दंग रह गया। देखते ही वो अपने आपे से बाहर हो गया। जिसके बाद जो हुआ उसे पूरे मोहल्ले ने देखा।