17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी का कालाधन देख पति ने खोया आपा कर दी पिटाई

पति ने जब घर जाकर देखा की पत्नी के पास इतने सारे पैसे हैं तो उसने आपा खो दिया और...

2 min read
Google source verification

image

sandeep tomar

Nov 10, 2016

Husband-wife fight

Husband-wife fight

नोएडा: जहां एक ओर सरकार और इनकम डिपार्टमेंट की नजर लोगों के कालेधन पर है। वहीं दूसरी घरों में मौजूद पुरुष भी हैरान है कि आखिर उनके घरों से कालाधन कहां से निकल रहा है। इसी बात पर एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। ताज्जुब की बात तो ये है वो शख्स पड़ोसियों से दस हजार रुपए ब्याज पर मांग रहा था। जब उसने पत्नी के पास से ही 20 हजार रुपय निकलते हुए देखे तो वो आपे से बाहर हो गया।

रुपयों की थी जरुरत

जानकारी के मुताबिक, दनकौर के ठसराना गांव निवासी एक शख्स को बुधवार को अचानक 10 हजार रुपए की जरूरत आ गई। बुधवार को बैंक और एटीएम बंद होने के चलते उसने अपने ही पड़ोसियों से ब्याज पर रुपए मांगे। पड़ोसियों ने उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद परेशान होकर वह शख्स अपने घर आया। वो सोच ही रहा था आखिर वो दस हजार रुपयों का जुगाड़ कहां से करें तो उसने अपने ऐसा देखा कि वो दंग रह गया। देखते ही वो अपने आपे से बाहर हो गया। जिसके बाद जो हुआ उसे पूरे मोहल्ले ने देखा।


तो इसलिए खो गया आपा

पति जैसे ही अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी एक पड़ोसी को 20 हजार रुपए उधार दे रही थी। पति को इन रुपयों के बारे में जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि महिला को पता चल गया था कि 500 और 1000 हजार के नोट मंगलवार रात से बंद हो चुके हैं। महिला को डर था कि उसके ये सब रुपए खराब हो जाएंगे। इस बात पर नाराज शख्स ने पत्नी की पिटाई कर दी। परिवार के लोगों ने महिला को बचाया। पति का कहना था कि उससे छुपकर इतने रुपए कैसे जमा कर लिए? पति ने पत्नी के ऊपर रुपए चोरी करने का आरोप भी लगाया।