12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Red Card कार्ड लेकर आ रही है नोएडा पुलिस, मनचलों को लेकर सख्त हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ एंटी-रोमियो स्क्वॉड छात्राएं बताएंगी किन स्थानों पर होती है छेड़छाड़ पुलिस अब मनचलों को जारी करेगी 'रेड कार्ड'

2 min read
Google source verification
noida

Red Card कार्ड लेकर आ रही है नोएडा पुलिस, मनचलों को लेकर सख्त हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड

नोएडाउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में सत्ता में ( Anti romeo squad ) आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। उनसे से महिला और लड़कियों की सुरक्षा के तहत एक एंटी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन किया गया। लेकिन धीरे-धीरे ये अभियान दम तोड़ता गया। लेकिन अब नोएडा पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को प्रभावशाली बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। नोएडा पुलिस ( noida police ) की टीम फुटबाल मैच के रेफरी की तरह अब अपनी जेब में एक लाल कार्ड लेकर चलेगी। पुलिस का यह रेड कार्ड छेड़छाड़ और फब्तियां कसने वाले आरोपियों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा।

दरअसल सड़कों पर आवारगर्दी, लड़कियों पर छिंटाकसी करने वाले, कॉलेज या पब्लिक प्लेस पर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सूरजपुर एसएसपी देहात विनीत जायसवाल ने पूरा एक खाका तैयार कर लिया है। बुधवार को सूरजपुर में एसएसपी कार्यालय में एंटी-रोमियो दस्ते को लेकर बैठक की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्कूल, कॉलेजों की छात्राओं से एक फार्म भरवाया जाएगा। जिसमें उन्हें इलाके और शहर में छे़ड़छाड़ होने वाले स्थान के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद उन स्थानों की पहचान कर वहां एंटी रोमियो स्क्वाड टीम सादी वर्दी में तैनात किए जाएंगे।

इन एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के पास एक लाल कार्ड होगा। जिसे टीम के सदस्य छेड़छाड़ करने वाले और संदिग्धों को दी जाएगी। ये रेड कार्ड चेतावनी के तौर पर दिए जाएंगे। लेकिन उन लोगों के खिलाफ जिन्हें पहले रेड कार्ड ( Red Card ) जारी किए जा चुके हैं वो अगर दोबारा कुछ ऐसा करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। इस लाल कार्ड पर आरोपी का पता, तस्वीर, माता-पिता का फोन नंबर जैसी बुनियादी जानकारी ली जाएगी। एसएसपी ( SSP ) ने बताया कि इससे पहले हम इन संदिग्धों को पुलिस थानों में लाया जाता था, लेकिन वे रिहा हो जाते थे। इस प्रणाली के साथ हम उन्हें चेतावनी देंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड संदिग्धों के डिजिटल रिकॉर्ड भी रखेगी, ताकि उन्हें जल्दी से ट्रेस किया जा सके। दुबारा उनके ऐसा करने पर कार्रवाई लेनें में आसानी होगी। इस बैठक के बाद एसएसपी ने सभी थानों और चौकियों पर अधिकारियों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लड़कियों के खिलाफ हो रही इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) ने पुलिस को एंटी-रोमियो स्क्वॉड को फिर से सक्रिय करने और राज्य में एक ही हफ्ते में नाबालिग ( minor ) लड़कियों के खिलाफ अपराध को करने और पुलिसिंग को मजबूत करने का निर्देश दिए थे।