
पूर्व बसपा विधायक के बेटे द्वारा पिस्टल लहराने के बाद यूपी पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
नोएडा. दिल्ली के 5 स्टार होटल में पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय को लेकर बवाल मचा हुआ है। होटल में आशीष पांडेय हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए दिखाई दिए थे। विवाद उठा था कि उन्होने होटल में एक महिला पर पिस्टल तानी है। यहां तक की उनके लाईसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। बाद में उन्होंने अपनी सफाई देते हुए 2 मिनट 36 सेकेंड का वीडियो वायरल किया है। आशीष ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद में होटल में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कदम उठाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: हैवानियत: सगी बहन से चार साल तक 2 भाई करते दुष्कर्म
जिले में बड़ी संख्या में पांच सितारा होटल है। साथ ही मॉल, पब की भरमार है। यहां लाइसेंसी हथियार रखने वालों की भी कोई कमी नहीं है। ऐसे में नोएडा पुलिस अब सतर्कता बरत रही है। एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने सभी कोतवाली प्रभारियों को निर्देश जारी किए है कि होटल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। अगर कोई विवाह, शादी व अन्य कार्यक्रम में हथियारों का प्रदर्शन करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उसकी डिटेंल प्रशासन को भेजी जाए, ताकि लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई हो सके। एसएसपी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि होटलों में भी सिक्यूरिटी आॅडिट कराया जाएगा।
होटलों में होगा सिक्यूरिटी आॅडिट
दिल्ली के पांच सितारा होटल में पिस्टल लहराने के बाद में अब यूपी पुलिस सिक्यूरिटी आॅडिट करने जा रही है। इस दौरान पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी। दरअसल में होटल, पब, शादी समारोह आदि कार्यक्रम में लाइसेंस लेकर जाना प्रतिबंधित है। वहीं होटल में तैनात सिक्यूरिटी गार्डो को भी लाइसेंस हथियार लेकर आने वालों के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। ताकि दिल्ली के होटल जैसी घटना जिले में सामने न आ सके।
Published on:
18 Oct 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
