
नोएडा. ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा व आॅटो सेक्टर-18 में यहां वहां नहीं खड़े हो सकेंगे। यानी ये सेक्टर-18 सर्किल के बाहर रहेंगे। वहीं अंदर अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने या जाम की स्थिति होने पर इनका चालान किया जाएगा। साथ ही जब्त भी किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। वहीं सिगंल लेन (सरफेस पार्किंग) व बहुंमजिला पार्किंग मार्च तक सुचारू रूप से काम करने लगेगी। पार्किंग में बचे हुए कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही कार्यालय आदेश जारी किए गए।
बता दें कि शहर के सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र सेक्टर-18 है। यहाँ पांच हजार से ज्यादा ऑफिस हैं। प्रतिदिन यहाँ करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचते हैं। लिहाजा यहाँ वाहनों की आवाजाफी सबसे ज्यादा है। अनियमित पार्किंग, ई-रिक्शा, आॅटो व पैडल रिक्शा की वजह से यहाँ जाम की समस्या सर्वाधिक है। लिहाजा प्राधिकरण ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए सेक्टर-18 में इन तीनों पर इनर सर्किल में अवयवस्था फैलाने पर नजर रखने को कहा है। गलत तरीक से खड़े होने या यातायात में बाधा डालने पर इनको जब्त कर लिया जाएगा।
वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए बहुंमजिला पार्किंग में बचा हुआ काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसकी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि बहुमंजिला पार्किंग में चार लिफ्ट का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी तलों पर एक सप्ताह में बिजली की पूर्ण व्यवस्था कर दी जाएगी। वर्तमान में यहा बेसमेंट व प्रथम तल पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जिनकी इलेक्ट्रानिक पर्ची काटी जा रही है। पार्किंग की क्षमता करीब 3600 वाहनों की है। लिहाजा यहा 180 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्राधिकरण के एसीईओ आर.के मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-18 में लगातार लोगों की शिकायत रहती है कि यहां अनियमित पार्किंग व रिक्शा आदि से जाम लगा रहता है। जिसके चलते अब सेक्टर के इनर सर्किल में इनपर रोक लगाई गई है।

Updated on:
17 Feb 2018 12:49 pm
Published on:
17 Feb 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
