12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगर ऑटो वाला आपसे भी लेता है ज्यादा पैसा, तो इस नंबर पर करें शिकायत

अगर आप से भी ऑटो वाला ज्यादा पैसा लेत है, तो इस नंबर पर शिकायत करें।

2 min read
Google source verification
auto drivers charge more money than cmplain on this number

नोएडा। पिछले तीन दिनों से शहर में चल रहे सीएनजी शेयरिंग ऑटो चालकों ने अपनी मर्जी से किराया बढ़ा दिया है। वह सवारियों से जबरदस्ती बढ़ा हुआ किराया वसूल रहे हैं। अगर आप भी सवारी के रूप में किसी ऑटो में बैठे हैं और आप से बढ़ा हुआ किराया मांग जा रहा है तो उसकी शिकायत तुरंत संभागीय परिवाहन विभाग में दे सकते हैं। जिस पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी। इतना ही नहीं उसी वक्त ऑटो चालक का परमिट भी कैंसल कर दिया जाएगा। यह आदेश संभागीय एआरटीओ ए के पांडेय ने दिए हैं।

इस नंबर पर दे सकते है शिकायत

अगर आप नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से अट्टा, सेक्टर-37 से 62 या 12-22 की तरफ जा रहे हैं और ऑटो चालक आपसे तय किराया से अधिक पैसा मांगता है, तो आप उसको किराया न दें। बल्कि उसकी शिकायत संभागीय परिवहन विभाग द्घारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 18001800151 पर दे सकते हैं। इस पर शिकायत मिलते ही विभाग द्वारा उक्त ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी। इतना ही नहीं आप सेक्टर-33 स्थित एआरटीओ ऑफिस में आकर भी इसकी शिकायत अधिकारियों से कर सकते हैं।

विभाग की तरफ से नहीं बढ़ाया गया कोर्इ किराया

एआरटीओ प्रशासन अरुणेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 13 फरवरी 2014 के शासनादेश में किराया पुननिर्धारित किया गया था। इसके बाद किराया बढ़ाने का कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। ऐसे में ऑटो चालकों द्वारा किराया बढ़ाना अवैध है। वहीं, सीएनजी ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ ऑटो चालक अपनी मनमर्जी और जबरदस्ती कर किराया बढ़ा रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है। इस संबंध में एसोसिएशन भी उनका विरोध करती है।

तीन दिन से वसूल रहे मनमर्जी से बढ़ा हुआ किराया

बता दें कि सोमवार को किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिले में करीब छह हजार शेयरिंग ऑटो नहीं चले रहे थे। हजारों की संख्या में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऑटो चालकों ने सवारियों से पांच रुपये के स्थान 10 रुपये, 10 की जगह 15 रुपये, 15 रुपये के स्थान पर 20 रुपये वसूलने शुरू कर दिए हैं। बढ़ा हुआ किराया न देने पर वह सवारियों के साथ मारपीट करने और उन्हें उतारने के लिए उतारू हो जाते हैं।