13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में होंगे बद्रीनाथ और वशिष्ठ मंदिर के दर्शन

खबर की खास बातेंं:— 1. कालीबाड़ी मंदिर में तैयार किया जाएगा पड़ाल2. मुंबई के क्रूज को देखने की होगी तमन्ना पूरी  

less than 1 minute read
Google source verification
vishnu temple badrinath

नोएडा. बद्रीनाथ और वशिष्ठ मंदिर देखने का अगर आप प्लान कर रहे है तो खबर आपके लिए हैं। नोएडा में बद्रीनाथ और वशिष्ठ मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। कोलकाता के कलाकार अक्टूबर में होने वाली दुर्गा पूजा तक इनका निर्माण करेंगे। जलवायू विहार और सेक्टर—26 में कोलकाता के कारीगर बद्रीनाथ और वशिष्ठ मंदिर की झलक दिखाएंगे। अगर आपको मुंबई के क्रूज को देखने की तमन्ना है तो वह भी सेक्टर-34 में पूरी होगी। आयोजकों का कहना है कि हर थीम पर करीब
27 लाख रुपये तक खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: महिला डांस टीचर के साथ लापता हुईं तीन लड़कियां, सीसीटीवी फुटेज से खुला चौंकाने वाला राज

यहां दिखेगी उत्तराखंड की झलक

कालीबाड़ी मंदिर में होने वाली दुर्गा पूजा में बद्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल तैयार किया जाएगा। यहां उत्तराखंड की झलक दिखाई देगी। आयोजकों का कहना है कि सितंबर के लास्ट वीक तक इसे तैयार कर दिया जाएगा। सेक्टर—26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक कल्चरल प्रोग्राम होंगे। साथ ही दुर्गा पूजा भी।

वहीं, सेक्टर-21 और 25 में इस बार हिमाचल की झलक दिखाई देगी।
जलवायु विहार संस्कृति कल्याण समिति की तरफ से यह तैयारी की जा रही है। यहां हिमाचल में बने प्राचीन वशिष्ठ मंदिर की तरह पड़ाल तैयार किया जाएगा। यहां 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पूजा और कल्चरल प्रोग्राम होंगे।

यहां दिखेगी समुद्र की झलक

सेक्टर-34 में इस बार क्रूज थीम पर पंडाल बनाने की तैयारी की जा रही है। नोएडा बांगिया समिति की तरफ से यह काम सितंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। यह क्रूज समुद्र का होने का अहसास दिलाएगा।

यह भी पढ़ेंः Breaking- मेंथा आयल के वेयर हाउस में लगी आग तो आसमान में उछलने लगे ड्रम- देखें वीडियो