
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5:30 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया। इससे खिड़कियां, बेड और पंखे हिलने लगे। भूकंप के तेज झटकों से गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर भाग निकले। उन्होंने बताया कि पूरे घर में ट्रेन के डिब्बे जैसा वाइब्रेशन हुआ। हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नोएडा में रहने वालों ने झटकों को ज्यादा महसूस किया। कई इलाकों में लोग घरों से भागरकर बाहर निकल आए। वे काफी डरे हुए दिखे। उन्हीं में से दीपक ने बताया कि वे सुबह सो रहे थे तभी झटके महसूस किए। भूकंप के झटकों से उनका बिस्तर हिलने लगा। घबराकर वो घर से बाहर भाग आए।
गाजियाबाद के अंकित के मुताबिक, बेड पर लेटे थे। अचानक तेज झटके महसूस होने पर एकदम झटके से खड़े हो गए। यह झटके थोड़े समय के लिए थे लेकिन बहुत तेज थे।
अनुराग ने बताया कि गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक पूरा बिस्तर हिलने लगा। जैसे ही उठे तो उनके बच्चे भी डर कर रोने लगे। भूकंप आया-भूकंप आया का शोर तुरंत बच्चों और सभी परिजनों को उठाया और घर से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि इससे पहले इतना तेज झटका कभी महसूस नहीं किया था।
Published on:
17 Feb 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
