
Cricketer Bhuvneshwar
मेरठ. भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारें और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और गर्लफ्रेंड नूपुर नागर के साथ शादी करने जा रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि भुवनेश्वर के कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर की चर्चा चली थी लेकिन उन्होंने अपनी बचपन की फ्रेंड से सगाई कर सबको एकदम से चौंका दिया। नूपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार बचपन के दोस्त हैं। दोनों का मेरठ में घर भी काफी आस-पास है।
मेरठ के भुवी के जानकारों का कहना है कि भुवी के घर में निक नेम बिट्टू हैं, इसलिए नुपूर भी इनको इसी नाम से बुलाती हैं। इतना ही इनदोनों में प्यार कब से हुआ हालांकि इसका तो खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन भुवी के कॉलोनी वाले लोग बताते है कि भुवी ने नुपूर से वादा किया था कि वह एक दिन बड़ा क्रिकेटर जरूर बनकर दिखाएंगे। इतना ही नहीं नुपूर जब भुवी मेरठ में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे तो वहां भी जाकर उनको सपोर्ट करती थी। फैमिली मेंबर्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन किसी को यह बात जाहिर नहीं होने दी। शादी की बात चली तो दोनों ने परिजनों को अपने मन की बात बताई। जिस पर सभी ने सहमति जताई
भुवी की मंगेतर नूपुर नागर नोएडा में इंजीनियर हैं। नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नूपुर जॉब करती हैं। बड़ा भाई विकास भी नोएडा की ही एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है। नुपूर ने मेरठ के ही जेपी कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई की और देहरादून से बीटेक किया। नुपूर के पिता यशपाल नागर मूल रूप से परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांव भिड़वारा के रहने वाले हैं। यशपाल सब इंस्पेक्टर थे, रिटायर होने के बाद वे वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी की तैयारियां फिलहाल जोरों पर है। भुवनेश्वर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त हैं, तो पिता किरनपाल सिंह इनकी शादी का कार्ड वीवीआर्इपी लोगों को देने के लिए शहर से बाहर निकल चुके हैं। इनमें मेरठ से लेकर लखनऊ, दिल्ली और मुंबर्इ तक की लिस्ट है। भुवनेश्वर की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।
भुवनेश्वर की शादी 23 नवंबर को पैतृक गांव बुलंदशहर के लुहारली गांव में होगी। वहीं, दिल्ली की रिसेप्शन 28 से एक दिसंबर के बीच होगी। ताज होटल में होने वाले रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर , सुनील गावस्कर , महेंद्र सिंह धोनी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य, मेहमान श्रीलंका क्रिकेट टीम, मुंबर्इ से कुछ फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगे।
Updated on:
18 Nov 2017 12:27 pm
Published on:
18 Nov 2017 11:43 am
