1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: पोर्नोंग्राफी केस में बड़ा खुलासा, 5 साल तक चलता रहा अश्लील फिल्मों का काला कारोबार, अब पुलिस के निशाने पर बड़े नाम 

NOIDA Porn Video Case: नोएडा के पोर्नोग्राफी वीडियो के अवैध कारोबार के खुलासे के बाद अन्य कई खुलासे होने वाले हैं। घटना के बाद कई अहम सवाल बने हुए हैं जैसे कि क्या इस कारोबार में बड़े लोगों का भी हाथ है ? क्या बॉलीवुड भी इस घटना से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब। 

2 min read
Google source verification
NOIDA

NOIDA Porn Video Case Full Story: नोएडा के सेक्टर 105 की कोठी नंबर C-234 में चल रहे हाई-प्रोफाइल अश्लील फिल्म रैकेट में बड़ा खुलासा हुआ है। यह रहस्यमयी कोठी बीते पांच साल से पोर्नोग्राफी इंडस्ट्री का अड्डा बनी हुई थी, जहां से देश-विदेश तक अश्लील कंटेंट की सप्लाई की जा रही थी।

वीडियो के लिए लगते थे अलग-अलग टोकन 

पुलिस और ईडी की जांच में सामने आया कि इस रैकेट को उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नामक दंपति चला रहे थे। उन्होंने इस कोठी में एक हाई-टेक स्टूडियो तैयार किया था, जहां मॉडलिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री के नाम पर लड़कियों को पोर्नोग्राफी में धकेला जाता था। यह पूरा रैकेट एक टोकन सिस्टम पर काम करता था। यानी अगर किसी को वीडियो देखना होता तो पहले उसे टोकन खरीदना पड़ता। यही नहीं, अलग-अलग कैटेगरी के वीडियो और लाइव चैट के लिए भी अलग-अलग चार्ज किए जाते थे। चेहरा देखने तक के लिए अलग शुल्क तय था।

कैसे हुआ फॉरेन फंडिंग का खुलासा?

ईडी की जांच में अब तक 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है। इस रकम का 75% हिस्सा कपल खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था। छापेमारी के दौरान ईडी ने स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं। बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है। कई संदिग्ध बैंक खातों और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शनों की पहचान की गई है, जिससे इस नेटवर्क की विदेशी फंडिंग के प्रमाण मिले हैं।

विदेशों तक फैला है नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि अश्लील कंटेंट को विदेशों में बेचा जाता था। साथ ही विदेशी मॉडल्स को ऑनलाइन संपर्क कर 1-2 लाख रुपये महीने का लालच देकर इस रैकेट में शामिल किया जाता था। बताया जा रहा है कि करीब 400 मॉडल्स की पहचान की जा चुकी है, जिनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आलिशान घर में पति-पत्नी करते थे ये अश्लील काम, विदेशों से करोड़ों का व्यापार

अब पुलिस के निशाने पर बड़े नाम 

इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच अब तेज हो गई है। कई अन्य संदिग्ध लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। क्या इस गंदे खेल में कोई और बड़ा नाम भी शामिल है? क्या बॉलीवुड की B-ग्रेड एक्ट्रेसेस भी इस नेटवर्क का हिस्सा थीं ? आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।