6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: 29 मई से शुरू होने जा रहा है मेट्रो लाइन का यह सेक्शन

इन शहरों की दूरियां होंगी कम, समय और पैसे की होगी बचत

3 min read
Google source verification
Metro in Gorakhpur

Metro in Gorakhpur

नोएडा। मेट्रो की मजेंटा लाइन मंगलवार यानी 29 मई से पूरी तरह ऑपरेशनल होने जा रही है। इससे केवल दिल्ली नहीं, बल्कि नोएडा के लोगों को भी काफी फायदा मिलने वाला है, क्योंकि यह नई लाइन मेट्रो की तीन अलग-अलग लाइनों ब्लू लाइन, यलो लाइन और वॉयलेट लाइन को क्रॉस करेगी। यानी मजेंटा लाइन से यात्री इन तीनों लाइनों पर या इन तीनों लाइनों से मजेंटा लाइन पर इंटरचेंज कर सकेंगे। आपको बता दें कि मजेंटा लाइन नोएडा के बॉटेनिकल मेट्रो स्टेशन से शुरू होती है, जिसके पहले खंड का उद्घाटन पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पिछले साल दिसंबर में किया गया था। अब 29 मई से इसका दूसरा खंड भी यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result 2018: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, टॉप-3 में उत्तर प्रदेश की 4 बेटियां

नोएडा वालों के लिए इसलिए है खुशखबरी
मेट्रो के इस नए सेक्शन के खुलने से नोएडा से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को और भी कई फायदे होंगे क्योंकि पूरी मेजेंटा लाइन चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी , दिल्ली स्थित जेएनयू, आईआईटी और जामिया मिलिया इस्लामिया से कनेक्टेड होगी, जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा। इससे यात्रा समय में भी कमी आएगी और किराया भी बचेगा। इस लाइन की खास बात यह है कि नए शुरू होने वाले दूसरे सेक्शन पर बनाए गए 16 मेट्रो स्टेशन में से 14 स्टेशन अंडर ग्राउंड हैं, जिसकी वजह से मोबाइल में फिलहाल नेटवर्क की समस्या आ रही है। इस लाइन पर सिर्फ शंकर विहार और सदर बाजार कैंट पर ही यात्रियों को नेटवर्क मिलने की संभावना है, क्योंकि ये दोनों स्टेशन एलिवेटेड हैं। साथ ही हर रविवार को सुबह 8 बजे से इस लाइन पर मेट्रो की सर्विस शुरू होगी। इसके अलावा जिनकी फ्लाइट टर्मिनल-2 से उड़ान भरेगी, उन्हें डोमेस्टिक टर्मिनल-1 पर उतरने के बाद फीडर बस से जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-उपचुनाव: जानिए नूरपुर की गली-गली में क्यों बज रहा है ये गाना, बदल सकता है चुनाव का रुख

हालांकि आर्मी एरिया में होने की वजह से इन दोनों स्टेशनों पर भी नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी नई लाइन के खुलने के बाद ही मोबाइल नेटवर्क प्रदाता अपने ग्राहाकों की सुविधा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर्स पर नेटवर्क बूस्टर लगाते हैं। मेजेंटा लाइन के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर अभी मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, लेकिन इस बारे में नेटवर्क प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत चल रही है और वे जल्द ही अपने कस्टमर्स की जरूरत और सहूलियत के हिसाब से ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी नेटवर्क आ सके। यानि जब तक नेटवर्क प्रदाता कंपनियां अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर नेटवर्क बूस्टर नहीं लगाएंगे तब तक मेजेंटा लाइन पर पैसेंजरों को इस समस्या का सामना करना ही पड़ेगा। हालांकि कालकाजी मंदिर से आगे ओखला से लेकर बॉटैनिकल गार्डन तक ट्रैवल करने वालों को यह दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी, क्योंकि यह पूरा सेक्शन एलिवेटेड है।

यह भी पढ़ें-नूरपुर उपचुनाव: सीएम योगी ने यह कहकर मांगा भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह के लिए जनता से वोट

नोएडा से गुड़गांव जाने वालों को होगा ये फायदा
मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक पहले गुड़गांव और नोएडा के बीच आने-जाने के लिए यात्रियों को राजीव चौक से ट्रेन चेंज करनी पड़ती थी और यात्रा में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता था, मगर अब लोग हौज खास से ही ट्रेन चेंज करके नोएडा या गुड़गांव की तरफ आ-जा सकेंगे और सिर्फ 50 मिनट में उनका यह सफर पूरा हो जाएगा। साथ ही किराया भी बचेगा। इसी तरह जनकपुरी से नोएडा तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी, क्योंकि ब्लू लाइन से जाने में 28 स्टेशन से होकर गुजरना पड़ता था, जबकि नई लाइन से यात्रा करने में 24 स्टेशनों से ही होकर जाना पड़ेगा।