6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: अब 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट, 29 मई से पूरे मेजेंटा लाइन में कर सकेंगे सफर

अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक की दूरी महज 40 मिनट में हीं पूरी हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन

खुशखबरी: अब 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट, 29 मई से पूरे मेजेंटा लाइन में कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक की दूरी महज 40 मिनट में हीं पूरी हो जाएगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। बता दें कि 38 किलोमीटर की इस लाइन का एक हिस्सा पहले से ही चालू है, जबकि अगले हफ्ते से कालकाजी से जनकपूरी तक का हिस्सा भी तैयार हो जाएगा। अब यदि आपको नोएडा से एयरपोर्ट तक जाना हो तो नोएडा के बोटैनिकल गार्डन में बैठिए और सीधे जनकपूरी में उतरिए। यदि आप नोएडा से गरुग्राम जाना चाहते हैं तो हौज खास से मैट्रो बदल कर अपना अतिरिक्त 40 मिनट बचा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की 38 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन पूरी तरह से बनकर तैयार है।

29 मई से कर सकेंगे सफर

आपको बता दें कि इस 29 मई से दिल्ली वाले इस पूरे कॉरिडोर में सफर कर पाएंगे। इससे पहले नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से कालका जी तक का 12 किलोमीटर का रास्ता पहले ही खुल चुका था। अब कालका जी से जनकपुरी वेस्ट तक के करीब 26 किलोमीटर के इस कोरिडोर की है। इस नए कोरिडॉर में 16 स्टेशन हैं। ये स्टेशन हैं- नेहरू एन्क्लेव, जीके एन्क्लेव, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आइआइटी, हौज खास, आरके पुरम, मुनीरिका, वसंत विहार, शंकर विहार, टर्मिनल 1, सदर बाजार, पालम, दशरथपुरी, डाबड़ी मोड़ और जनकपुरी वेस्ट। मेजेंटा लाइन के सफर की खुबसुरती यह है कि इस नए कॉरिडोर का 23 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है। जबकि इसके दो ही स्टेशन हैं जो एलिवेटेड हैं।

गुरुग्राम-नोएडा में जॉब करने वाले हो जाएं खुश, अगले हफ्ते में मेट्रो की मिलने वाली है एक और सौगात

क्या-क्या खास है इस मेजेंटा लाइन में

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रों की इस मेजेंटा लाइन में बहुत कुछ खास बातें हैं। सबसे पहली चीज की देश के सबसे लंबा और ऊंचा एस्केलेटर इसी लाइन में मिलेगा। यह एस्केलेटर जनकपूरी मेट्रो में लगी है। जनकपूरी वेस्ट के इस एस्केलेटर पर आप सफर शुरु करते हैं और लगभग पांच मंजिला इमारत की ऊंचाई खड़े-खड़े तय कर लेते हैं। बता दें कि यह एस्केलेटर 15.65 मीटर ऊंचे और 35.32 मीटर लंबे क्षेत्र में फैला है। इस एस्केलेटर के सहारे हम एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म में चले जाते हैं। दूसरी बडी बात कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिल्ली-नोएडा वालों की बढ़ती संख्या का ध्यान रखते हुए हर पांच मिनट में मेट्रो के परिचालन की व्यवस्था की है। यानी कि पीक ऑवर में इस लाइन पर हर सवा पांच मिनट पर ऐसी एक मेट्रो आप पकड़ सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग