15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं गैंगवार में तो नहीं हुर्इ भाजपा नेता की हत्या

पिता व चाचा का भी हो चुका है कत्ल, जानें क्या है पूरा मामला

2 min read
Google source verification
bjp leader

bjp leader

ग्रेटर नोएडा. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार यादव समेत 4 की मौत के मामले में आपसी गैंगवार का मामला सामने आ रहा है। BJP नेता के पिता और चाचा की भी हत्या की जा चुकी है। शिवकुमार पर भी हत्या करने का आरोप दर्ज है। हत्या के मामले में बीजेपी नेता शिवकुमार 2 माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। बताया गया है कि शिवकुमार पर गाजियाबाद के विजयनगर कोतवाली में एक हत्या का मुकदमा दर्ज है। आपसी रंजिश के चलते अभी तक 4 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर बदमाशों ने शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-71 पर शव रखकर जाम लगा दिया। यहां पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए है। जहां उन्होंने परिजनों को 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है ।

स्कूल से लौटते समय नेता पर बदमाशों ने अत्याधुनिक असलहों से की फायरिंग

गौरतलब है कि गुरुवार को बहलोलपुर निवासी शिवकुमार की फॉच्र्यूनर कार पर 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ अत्याधुनिक असलहों से फायरिंग कर दी थी। इस घटना में बीजेपी नेता शिवकुमार, प्राईवेट गनर बलीनाथ, रहीसपाल की मौत हो गई थी। पुलिस अफसरों की माने तो गोलीबारी के दौरान ड्राईवर को गोली लगने के बाद में कार डिसबैलेंस होकर लडकी को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस अफसरों की माने तो 20 से अधिक राउंड फायरिंग की गई थी। बदमाशों ने तीनो की हत्या करने के बाद में आराम के साथ फरार हुए थे। बिसरख कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

नेता की चलती आ रही पारावारिक रंजिश

बिसरख कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि इनकी पुरानी पारावारिक रंजिश चलती आ रही है। कई साल पहले शिवकुमार के पिता राजवीर और चाचा की भी हत्या कर दी गई थी। वहीं वहीं शिवकुमार भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। शिवकुमार के खिलाफ गाजियाबाद के विजय नगर में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। यह 2 माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। पुरानी रंजिश के चलते अभी 4 से अधिक मौत हो चुकी है। अजय शर्मा ने बताया कि पूरी डिटेंल निकाली जा रही है।

परिजनों ने लगाया जाम, आश्वासन पर खोला

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शिवकुमार और उसके ड्राईवर का शव सेक्टर-71 चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गर्इ। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को मौके से हटाकर जाम खुला।