10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताआें ने अब किया एेसा काम खड़ी हो सकती है योगी के लिए मुश्किल

टोल प्लाजा पर दबंगर्इ दिखाकर किया ये काम

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 11, 2018

cm yogi

भाजपा नेताआें ने अब किया एेसा काम खड़ी हो सकती है योगी के लिए मुश्किल

नोएडा।जब सत्ता का नशा हो तो व्यवहार में हनक आ ही जाती है।इसका एक ताजा उदाहरण यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में एक टोल पर देखने को मिला। जी हां यह टोल दादरी क्षेत्र क नेशनल हार्इवे-91 के कोट पुल के पास स्थित है। जिस पर भाजपा नेताआें ने एेसा काम कर दिया। जिससे सीएम योगी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसकी वजह टोल प्लाजा पर भाजपा नेताआें की इस हरकत के कैद होना आैर उनके द्वारा पुलिस को शिकायत देना है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें-निपाह वायरस की दहशत इस जिले में अस्पतालों को जारी हुआ अलर्ट, एेसे हुर्इ थी वायरस की पहचान

टोल पर पहुंचकर किया ये काम

दरअसल यूपी के गौतमबुद्ध नगर में दादरी क्षेत्र के एनएच-91 पर कोट पुल के पास टोल प्लाजा बना हुआ है।आरोप है कि रविवार शाम को यहां कर्इ गाड़ियों का काफिला आकर रुका।इसके बाद गाड़ियों से दो पुलिसकर्मी आैर एक पीएसआे उतर गये।आरोप है कि इन कर्मियों ने बिना टोल दिए ही टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को जबरन उठा दिया। जिसके बाद एक के बाद एक सात गाड़ियों को बिना टोल दिए ही पास करा लिया। टोल प्लाजा के इंचार्ज ने इस बात की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की है।

यह भी पढ़ें-छापा मार रही बिजली विभाग टीम की इस लापरवाही से महिला की चली गर्इ जान

टोल प्लाजा अधिकारियाें की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

वहीं बिना टोल दिए ही भाजपा नेताआें की दबंगर्इ से गाड़ी निकालने को लेकर टोल प्लाजा इंचार्ज ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस शिकायत लेकर इस बात की पड़ताल करने जुटी है कि ये बिना टोल दिए ही गाड़ी निकलवाने वाले नेता आखिर कौन है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज को लेकर गाड़ियों के नंबर से नेताआें का पता लगाने के प्रयास में लगी है।