9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा ने इनके सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की बनाई रणनीति, भाजपा में मची खलबली

बसपा जिला स्तर पर आयोजित करेगी सम्मेलन, 50 फीसदी पद युवाओं को दिए जांएगे

2 min read
Google source verification
mayawati

बसपा ने इनके सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की बनाई रणनीति, भाजपा में मची खलबली

नोएडा। अगले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी हैं। गठबंधन को लेकर भी गैर भाजपा दलों की कोशिशें तेज हो गई हैं। बसपा ने इसको लेकर रणनीति बनाई है। बसपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है। इसको लेकर बाकायदा बसपा जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी। इनके जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन होने पर भी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

जिला स्तर पर होंगे सम्मेलन

बसपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रमुख मायावती ने कैडर में सभी स्तरों पर 50 फीसदी युवाओं को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर सम्मेलन करने को कहा गया है। बसपा नेता ने बताया कि इन सम्मेलनों के शुरू होने से पहले कैडर कह हर कमेटी में 50 फीसदी पद युवाओं के लिए रिजर्व कर दिए हैं। इसके तहत जिलों में बूथ, सेक्टर व जिला संगठन में आधे पद युवाओं को दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इस महिला IAS ने कहा- गाड़ी में ड्राइवर ने मेरे सामने...

50 फीसदी पद युवाओं को देने के निर्देश

गौतमबुद्ध नगर के बसपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह का कहना है कि पार्टी सुप्रीमाे की तरफ से बूथ कमेटी में 50 फीसदी पद युवाओं को देने को कहा गया है। उनके निर्देश पर संगठन में आधे पद युवाओं को दे दिए गए हैं। उनका कहना है कि हर बूथ कमेटी में 23 सदस्य रखे गए हैं। सेक्टर, जोन व अन्य स्तर की कमेटियों में भी आधे पदों पर युवाओं को चयन किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काम तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूनिसेक्स सैलून में युवती के बालों पर नहीं चढ़ा कलर तो कोर्ट ने दी मालकिन को यह सजा

देवरिया में होगा पहला जिला स्तरीय सम्मेलन

वहीं, पार्टी को इसको अमलीजामा पहनाने के लिए देवरिया में एक जिला स्तर का सम्मेलन भी आयोजित करने वाली है। इसी तरह अन्य जिलों में भी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बसपा के नेता ने बताया कि देवरिया में युवाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन 17 जून को होगा। बसपा अपने चुनावी मिशन की शुरुआत देवरिया से करने की उत्सुक है।

देखें वीडियो: मुआवज़े की मांग को लेकर डीएम आॅफिश पर प्रदर्शन