
नोएडा। आज जब देश में हर जगह होलिका दहन की तैयारियां की जा रही हैं वहीं जब अंतरिक्ष गोल्फ व्यू II के रेसिडेंट्स सुबह उठे, तो उन्हें पता चला कि बिल्डर द्वारा प्रीपेड मीटर से एक साथ हजार रुपये से भी अधिक की रकम काटी जा चुकी है। जिसके चलते यहां रहने वाले तमाम रेसिडेंट्स में काफी रोष है और उन्होंने इसके चलते जमकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही बिल्डर ने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू II के सभी रेसिडेंट्स को पिछले आठ महीने का मेंटेनेंस चार्ज एक साथ जमा कराने के लिए नोटिस भेजा था, जिसका सभी रेसिडेंट्स ने विरोध किया था और इस संदर्भ में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू II के डायरेक्टर से शिकायत भी की गई। जवाब में बिल्डर द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में रेसिडेंट्स के साथ मीटिंग की बात कही गई। लेकिन मीटिंग के पहले ही इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर से इस तरह अचानक भारी रकम काट लिए जाने से रेसिडेंट्स बेहद आक्रोश में हैं। तमाम रेसिडेंट्स ने मिलकर बिल्डर के अधिकारियों के सामने प्रदर्शन किया और काटे गए पैसे वापिस लौटाए जाने के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें : होली पर हो पानी की दिक्कत तो इस नबंर पर करें कॉल
नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि अभी एक ओर जहां सोसाइटी में निर्माण कार्य चल ही रहा है और क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्किंग, ग्रीन एरिया तथा अन्य तमाम सुविधाएं अभी बनकर तैयार भी नहीं है, ऐसे में मेंटेनेंस शुल्क, पानी शुल्क आदि के नाम पर जबरन पैसे वसूले जाना सरासर गलत है। बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी हुए किसी भी हाउसिंग सोसायटी में बिल्डर निवासियों से मेंटेनेस शुल्क अथवा पानी का शुल्क नहीं वसूल सकता।
रेसिडेंट्स ने आरोप लगाया कि जहाँ तक पानी का शुल्क लिए जाने की बात है, उसके लिए भी अलग से मीटर लगाकर पानी का शुल्क लिया जाना चाहिए था। इस तरह इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर द्वारा मेंटेनेंस चार्ज या पानी का चार्ज लिया जाना बिल्कुल नाजायज है। बिल्डर द्वारा पहले से ही इलेक्ट्रिसिटी के फिक्स चार्जेज तथा DG सेट के रखरखाव के चार्ज अन्य सोसाइटियों की तुलना में ज्यादा लिया जा रहा है। ऐसे में मेंटेनेस और पानी का शुल्क भी अलग से काटे जाने से रेसिडेंट्स की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो...
प्रदर्शन के दौरान रेसिडेंट्स ने अधिकारियों को चेताया कि यदि उनके काटे गए पैसे वापस नहीं लौटाए जाते हैं, तो पुनः शनिवार यानी 3 मार्च को सभी निवासी सैकड़ों की संख्या में बिल्डर की इस गलत तरीके से की गई वसूली के खिलाफ बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट का सहारा भी लिया जाएगा।
Published on:
01 Mar 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
