7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर दिखा यहां ऐसा नजारा, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया

दुकानदार कर रहे ग्राहकों का इंतज़ार, जल्दी आओ सरकार

2 min read
Google source verification
Holi

नोएडा। पहले दिवाली, अब होली का त्यौहार अपना रंग खोने लगा है। इस बार बाजार में रंगों की दुकानें कम दिखाई दे रही हैं। जो दुकानदार दुकान लगाकर बैठे हैं, उनका कहना है कि इस बार रंगों की बिक्री एक चौथाई ही रह गई है। वहीं लोगों का कहना है कि रंगों से होने वाले नुकसान को देखते हुए उन लोगों ने केमिकल से बने रंगों से दूरी बनाई है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल तो नोटबंदी के कारण पैसों की किल्लत से उबर नहीं पाए थे। वहीं अब जीएसटी के कारण मूल्यों में जो वृद्धि हुई है, उससे भी इस त्यौहार का रंग फीका पड़ा है।

बाजारों में दुकानें तो लगीं हैं, लेकिन खरीददार कम नजर आ रहे हैं। जो ग्राहक हैं भी, वो भी त्यौहार मनाने की सिर्फ औपचारिकताएं ही निभा रहे हैं। बच्चों को लेकर होली की खरीददारी करने पहुंची प्रीति कहती हैं कि बच्चों ने जिद की इसलिए पिचकारी खरीदने आये हैं, लेकिन दाम बहुत अधिक हैं। लगता है इस पर भी जीएसटी का असर है। वह कहती हैं कि होली पर वे गुलाल ही पसंद करती हैं, जो गंदे तरीके से रंग खेलते हैं, वह ठीक नहीं है। होली रंगों का त्यौहार है, इसे प्यार से ही खेलना चाहिए। वहीं अमित जैन कहते हैं कि वे सिर्फ गुलाल से ही होली खेलते हैं और वे सिर्फ गुलाल ही खरीदने आये हैं।

यह भी पढ़ेंः सपा विधायक का बैनर लगी गाड़ी में हो रहा था ये काम , पुलिस ने की चेकिंग तो खुल गई पोल

इंदिरा मार्किट में रहने वाली सुमेधा शर्मा कहती हैं कि उनका सेक्टर कॉमर्शियल हो चुका है, लेकिन इस बार बाजार कम लगा है। इसका कारण है कि नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ जो अभियान चलाया है, उससे लोग डरे हुए हैं। प्राधिकरण ने कई लोगों को नोटिस भी दिया है। इस बात का दुःख तो है ही कि लोगों की रोजी-रोटी पर फर्क पड़ा है। लेकिन घर के सामने काफी जगह खाली है, इसमें मजे से होली खेल सकती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें हर्बल रंगों से ही होली खेलना पसंद है।

रंगों की दुकान लगाए बैठे मयंक को ग्राहकों का इंतजार है। वे कहते हैं कि जो भी आता है, वह हर्बल रंगों की ही मांग करता है, इसलिए हमने दुकान में सिर्फ ब्रांडेड रंग रखे हैं, जिनसे होली खेलने पर कोई नुकसान नहीं होता है। वे कहते हैं कि इस बार नए प्रॉडक्ट में रंगों के बम और लड़कियों की लिए अलग तरह के रंग रखे हैं। दुकानदारी के बारे में उनका कहना है कि पहले जो लोग 4 पैकेट रंग ले जाते थे, इस बार वे सिर्फ एक पैकेट ही रंग ले जा रहे हैं। खरीदारों का कहना है कि घर में पड़े पुराने रंगों से ही काम चला लेंगे।

दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर खेली होली, खबर जानने के लिए देखें पत्रिका टीवी

रंगों के त्यौहार में अस्पतालों ने भी अपनी तैयारी कर रखी है। डॉक्टरों की सलाह है कि मिलावटी रंग से दूर रहा जाये तो बेहतर है। ये आंखों और त्वचा को काफी नुकसान पहुंचते हैं। हर्बल रंग या नेचुरल कलर का इस्तेमाल किया जाये तो बहुत अच्छा है। रंग लगाने पर जरा भी खुजली या कोई और दिक्कत हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।