19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेसमैन में किया सुसाइड, खुला मौत का राज; सामने आई ये वजह

ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले एक वी‌डियो सामने आया है। उसने दूसरे कारोबारी को मौत का जिम्मेदार ठहराया।

less than 1 minute read
Google source verification
police.jpg

बीटा-2 थाना क्षेत्र के गामा 1 में व्यापारी रहता था। व्यापारी जगवीर राठी की लाश पार्क के पेड़ से लटका था। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में गृहक्लेश बताया। घर वाले हरियाणा अपने घर चले गए।

मोबाइल से बिजनेसमैन के मौत का खुला राज
मरने वाले का मोबाइल घर वाले तलाशा तो एक वीडियो मिला। मरने से पहले पार्क में वीडियो बनाया। वीडियो में मरने वाले ने कहा था कि पाइप फैक्ट्री मालिक महेश स‌िंगला के प्रताड़ना के कारण वो आत्म हत्या का मजबूर कर दिया। व्यपारी जगवीर राठी पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला से पाइप ख़रीदकर दूसरे राज्यो में बेचता था।

व्यापारी से परेशान था
शुरुआत में महेश सिंगला ने अच्छी क्वालिटी का पाइप दिया। बाद में खराब क्वालिटी का पाइन देना शुरू किया। जिसकी वजह से जगवीर के बहुत पैसे फंस गए थे। पाइप फैक्ट्री मालिक महेश सिंगला का पैसा जगवीर के ऊपर बकाया हो गया। 90 लाख रुपए बकाया था, ‌जिसमें 80 लाख जगवीर दे चुका था। उसके बाद महेश बार बार जगवीर को धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर जगवीर ने सुसाइड कर लिया। जगवीर के घर वालों के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।


थाना बीटा 2 एसएचओ ने बताया कि जो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वी‌डियो में जो आरोप लगाए गए थे, पुलिस उसकी जांच कर रही है। जांच के बाद कोई सच्चाई सामने आई तो पुलिस कार्रवाई करेगी।