18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूबर एल्विश यादव सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने में फंसे, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एलवीश यादव एक बार फिर से चर्चा में है । दरअसल, उन पर पार्टी और सांपों की तस्करी करने के आरोप लगा है। नोएडा में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एल्विश यादव ने वीडियो शेयर कर इसे गलत बताया है।

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Nov 03, 2023

Elvish_yadav

रेव पार्टी मामले में राजस्थान से पकड़ा गया एल्विश यादव

Bigg Boss Ott 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से सुर्खियों में रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने जहरीले सांपों की तस्करी की है। इतना ही नहीं, रेव पार्टी आयोजित करने का भी आरोप लगा है।पुलिस न मामले में नामजद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच कर रही है।

इस संस्‍था ने दर्ज कराया केस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं।यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। इनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।

सूचना के आधार पर एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी।

दो नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई।

आरोपियों से ये चीजें हुईं बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश यादव की गिरोह से संलिप्तता की जांच की जा रही है।

एल्विश ने पोस्ट किया वीडियो
एल्विश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं सुबह उठा। मैंने न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए है। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं, वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।

एल्विश ने आगे कहा कि मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर 1% मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।

तीन राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी
नोएडा में आज सुबह छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों का करोबार करने वाल 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को राहुल नाम के संपेरे के पास 20ml जहर मिला है। तीन राज्यों की पुलिस एल्विश की तलाश कर रही है।

मेनका गांधी ने कही ये बात
अब इस मामले में भाजपा की सांसद मेनका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इंडिया टुडे ग्रुप के रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, हमें इसके बारे में इसलिए पता चला क्योंकि इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहा है। एल्विश को गिरफ्तार करने की जरूरत है, वह इस पूरे मामले का सरगना है। सांसद ने कहा, 'सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है।सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में है। हर कोई टीआरपी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, वीडियो कॉन्टेंट और भी अजीब होते जा रहे हैं।'

अब इस मामले में भाजपा की सांसद मेनका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इंडिया टुडे ग्रुप के अनुसार, मेनका गांधी ने बातचीत में कहा, हमें पता चला कि इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहा है. मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश को गिरफ्तार करने की जरूरत है, वह इस पूरे मामले का सरगना है. सांसद ने कहा, 'सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है. सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं. कानून के तहत सात साल की जेल है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए. कोई टीआरपी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, वीडियो कॉन्टेंट और भी अजीब होते जा रहे हैं।

कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। यादव इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टा पर 16 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं।