
केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, यूपी में इतनी सीट जीतेगी भाजपा-देखें वीडियो
नोएडा. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन सियासी दलों के बीच चुनाव का शोर सुनाई देने लगा है। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत सेक्टर-44 स्थित महामाया इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं से भाजपा के बड़े नेताओं ने संवाद किया। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं जीत का मंत्र देने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा नोएडा पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता 2019 में 74 से ज्यादा सीट जीतेगी।
सेक्टर-44 स्थित महामाया इंटर कालेज में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के महासंवाद कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। बूथ नंबर-368, 369 और 370 के कार्यर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत चर्चा की गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टि, दिशा और मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने दावा किया कि 2019 में होने वाले चुनाव में भाजपा को 74 से ज्यादा सीट मिलेगी। जबकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 73 सीटें मिली थी। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मोदी की योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
01 Mar 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
