3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिनी अवस्थी ने गाया, सेजिया पर लोटे काला नाग… तो झूम उठे लोग, देखें तस्वीरें

छठ पर्व की शुरुआत के पहले दिन नोएडा स्टेडियम में रविवार की शाम को भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी ने छठ मईया के गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।

2 min read
Google source verification
Malini Awasthi

प्रवासी महासंघ नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा का बड़ा आयोजन किया। नोएडा स्टेडियम में रविवार रात छठ महोत्सव के मौके पर भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी और पवन सिंह ने एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Malini Awasthi

नोएडा के अलावा इस प्रोग्राम में दिल्ली-एनसीआर से लोग भोजपुरी कलाकारों को सुनने के लिए पहुंचे। उन्हें बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रवासी महासंघ ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड व स्वयंसेवक तैनात किए थे। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात था।

Malini Awasthi

आयोजित कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने रेलिया बैरन पिया को लेकर जाय रे... सेजिया पर लोटे काला नाग हो... कचौड़ी गली सून कइल बलमुआ... अम्मा मेरी बाबा को भेजो री गानों से लोगों को खूब मनोरंजन किया।

Malini Awasthi

कार्यक्रम में निजी सुरक्षा कर्मी और 500 से अधिक वालंटियर मौजूद रहे। 30 सीसीटीवी कैमरों से लोगों पर नजर रखी गई। लेकिन इसके वावजूद लोगो की भीड़ से व्यवस्था चरमराती नजर आई और कई बार पुलिस को लाठी फटकारना पड़ा।

Malini Awasthi

रवासी महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघालय के राज्यपाल श्रीगंगा प्रसाद, केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक संजीव चौरसिया व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी रहे।