
प्रवासी महासंघ नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा का बड़ा आयोजन किया। नोएडा स्टेडियम में रविवार रात छठ महोत्सव के मौके पर भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी और पवन सिंह ने एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

नोएडा के अलावा इस प्रोग्राम में दिल्ली-एनसीआर से लोग भोजपुरी कलाकारों को सुनने के लिए पहुंचे। उन्हें बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रवासी महासंघ ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड व स्वयंसेवक तैनात किए थे। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात था।

आयोजित कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने रेलिया बैरन पिया को लेकर जाय रे... सेजिया पर लोटे काला नाग हो... कचौड़ी गली सून कइल बलमुआ... अम्मा मेरी बाबा को भेजो री गानों से लोगों को खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में निजी सुरक्षा कर्मी और 500 से अधिक वालंटियर मौजूद रहे। 30 सीसीटीवी कैमरों से लोगों पर नजर रखी गई। लेकिन इसके वावजूद लोगो की भीड़ से व्यवस्था चरमराती नजर आई और कई बार पुलिस को लाठी फटकारना पड़ा।

रवासी महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघालय के राज्यपाल श्रीगंगा प्रसाद, केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक संजीव चौरसिया व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी रहे।