26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2018: छठी मैया के Top 5 गीतों को सुनकर खो जाएंगे आप

Chhath Puja 2018 के लिए नोएडा में रहने वाले पूर्वांचली MP3 Songs या Geet Google और Youtube पर सर्च कर रहे हैं छठी मैया के Bhojpuri MP3 Songs या Geet

less than 1 minute read
Google source verification
Chatth Puja

Chhath Puja 2018: छठी मैया के इन Top 5 गीतों को सुनकर भावविभोर हो जाएंगे आप

नोएडा। दिवाली के छह दिन बाद Chhath का पर्व मनाया जाता है। 13 नवंबर 2018 यानी मंगलवार से Chhath पूजा शुरू हो गई है। वैसे तो यह पर्व मुख्‍य रूप से बिहार में मनाया जाता है लेकिन अब पूरे देश में यह पर्व मनाया जाता है। इस दौरान बिहार समेत पूरे देश में छठी मैया के पारंपरिक गीत सुनाई देते हैं। कहा जाता है क‍ि छठी मैया अपने भक्‍तों की रक्षा करती हैं और उनकी सभी मनाकामनाएं पूरी करती हैं। इसको देखते हूए नोएडा में रहने वाले बिहार के लोगों ने Chhath को लेकर mp3 songs या Geet Google और Youtube पर तलाशने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में हम आपको टाॅप 5 Chhath Songs या Geet बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: छठ पूजा के लिए एक बार जरूर देख लें सामानों की लिस्ट, इनमें से एक की भी कमी होने पर नाराज हो जाते हैं सूर्य देवता

Top 5 Bhojpuri Chhath Songs या Geet

1. केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल

- शारदा सिन्‍हा

2. नरियरवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेडराय

3. छठी मइया के दिहल ललनवा

- मनोज तिवारी

4. पहिले पहिल छठी मइया

- शारदा सिन्‍हा

5. पटना के घाट पर नारियल

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: क्यों और कब से मनाया जाता है Chhath Puja, सूर्य उपासना के महापर्व छठ का इतिहास