29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की अगुवानी के लिए नोएडा पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

शनिवार को नोएडा पहुचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा में खड़े होंगे 2000 पुलिसकर्मी

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। 25 दिसंबर को मेट्रो की मजेंटा लाइन को हरी झंड़ी दिखाने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से पहले सुरक्षा से लेकर उनकी व्यवस्था के सभी इंतजामों को पुख्ता करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही नोएडा पहुंच जाएंगे। उनका हेलीकोप्टर भी बॉटनिकल गार्डन में पीएम के लिए तैयार किए जा रहे हेलीपेड पर उतरेगा। हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री तक कोर्इ पहुंच न पाये। इसके लिए शनिवार सुबह से ही उनकी सुरक्षा में करीब 2 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा।

चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस फोर्स
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की विजिट को लेकर अलग अलग संगठन उनसे मिलने और काले झंडे दिखाने का मन बना रहे है, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सकेंगे। इसका कारण सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भी चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स से लेकर, अर्द्घ सैनिक बल, आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। ऐसे में जबरदस्ती मुख्यमंत्री के पास जाने का प्रयास करने वालों को ठीक पहले ही रोक दिया जाएगा। हालांकि अभी तक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी किस समय तक नोएडा पहुंचेंगे इसको लेकर कोर्इ शिड्यूल नहीं आया है।

पीएम की सुरक्षा का जायजा लेंगे योगी आदित्यनाथ
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री से दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन द्घारा की गर्इ सभी तैयारियों और सुरक्षा को जांच को लेकर नोएडा आ रहे है। उनका नोएडा में प्रस्थान सालों से मुख्यमंत्री आगमन को लेकर चले आ रहे मिथक को भी तोड़ देगा। वहीं सीएम योगी शनिवार को हेलीपैड से लेकर बॉटनिकल गार्डन से बर्ड सेंचूरी और सभा स्थल सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे।

यातायात में हो सकता है बदलाव
प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में लोगों को डायवर्जन या जाम जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए 500 से ज्यादा यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 25 यातायात निरीक्षक, 60 से ज्यादा यातायात उपनिरीक्षक,150 के करीब हेड कांस्टेबल और 336 यातायात पुलिस के कांस्टेबल शामिल हैं। इन्हें सुबह से ही बॉटनिकलग गार्डन, ओखला पक्षी विहार और एमिटी विश्वविद्यालय समेत आसपास के मार्गों पर तैनात कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान दमकल की दस गाड़ियां मौजूद रहेंगी। उसके साथ 100 से ज्यादा दमकल कर्मी तैनात रहेंगे।

Story Loader