
चाइल्ड पीजीआई में पहुंचे कैंटीन सुपरवाइजर ने पांचवी मंजिल पर चढ़कर किया एेसा काम, मरीजों की निकल गर्इ चीख
नोएडा।नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में कैंटीन सुपरवाइजर मंगलवार सुबह अस्पताल की पांचवी मंजिल पर पहुंच गया।यहां से उसने अचानक ही छलांग लगा दी।अस्पताल के कपाउंड में अचानक ही शख्स के गिरने से मरीजों की चीख निकल गर्इ।वहीं मौके पर हड़कंप मच गया।अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस को सूचना देकर सुपरवाइजर को उठाया।लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गर्इ।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला।पुलिस युवक के साथियो से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणो को पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-चाइल्ड पीजीआई की पाँचवी मंजिल से कैंटीन सुपरवाइजर ने कूद कर की आत्महत्या
सुबह नौ बजे अस्पताल की पांचवी मंजिल पर गया था सुपरवाइजर
चाइल्ड पीजीआई की इस इमारत की पांचवी मंजिल से सुमित पाल नाम के युवक ने सुबह तकरीबन 9 बजे छलांग दी। जिससे कि उसकी मौके पर मौत हो गई।उसके साथियों ने बताया कि सुमित पाल मूलरूप से गोंडा जिले का रहने वाला था।वह चाइल्ड पीजीआई में पिछले एक वर्ष से कैंटीन सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था।सुमित के साथ कैंटीन सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले शुभम ने बताया की सुमित तैयार हो कर काम पर निकला था।और किसी प्रकार के तनाव में भी नहीं था।इसके थोड़ी देर बाद ही सूचना मिली की वह अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूद गया।
अात्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस आलाधिकारियों ने बताया कि गोंडा निवासी सुमित पाल ने पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस युवक के साथियों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही।साथ ही पुलिस इसमें आत्महत्या के साथ ही मर्डर के एंगल से जांच कर रही है।
Published on:
23 Oct 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
