
Reward crook arrested, preparing to take action under Rasuka
नोएडा। हाईटेक शहर के सेक्टर 7 में चल रहे एक (Coaching Center) कोचिंग सेंटर में बीसीए (Bca Student) की छात्रा ने टीचर पर गंदी हरकत डिमांड करने व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि (Extra Class) एक्सट्रा क्लास के लिए रोक कर आरोपी (Teacher) टीचर पहले उसके सामने गंदी डिमांड रखी और फिर (Eve-Teasing) छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पीडि़ता छात्रा ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 20 पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के न्यू अशोक नगर की एक युवती (BCA) बीसीए की पढ़ाई कर रही है। वह सेक्टर-7 के एक कोचिंग संस्थान में पढऩे जाती है। छात्रा का आरोप है कि गुरुवार शाम टीचर संदीप कुमार ने एक्स्ट्रा क्लास देने के बहाने उसे रोक लिया। इस दौरान टीचर ने उसे पढ़ाने की जगह अश्लील डिमांड कर दी। इसके बाद आरोपी टीचर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी।
घर पहुंचकर परिजनों संग पुलिस को दी शिकायत
छात्रा किसी तरह आरोपी टीचर के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। यहां उसने आरोपी टीचर की हरकत से परिजनों को अवगत कराया। परिजन बेटी के साथ कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचे। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोचिंग सेंटर के टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
02 Nov 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
