
कंपनी मालिक से मांगी देश की सबसे बड़ी रंगदारी
नोएडा. शहर में एक कंपनी मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंड़िग के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित कंपनी मालिक ने मामले की तहरीर नोएडा की सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-17 में अहमद की कंपनी है। साथ ही उनकी सेक्टर-18 में दुकान है। बताया गया है कि अहमद के पास में पिछले तीन से एक शख्स का फोन आ रहा है। वह खुद का नाम पांडेय बताता है। पीड़ित की माने तो यह शख्स किसी मोइन कुरैशी के नाम से रंगदारी मांग रहा है। मोइन कुरैशी आंतकियों को फंड़िग करता है।
अहमद ने बताया कि फोेन करने वाले शख्स ने 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रंगदारी मांगी है। यह करीब 9.5 अरब रुपये है। पहले तो अहमद पूरे मामले को मजाक समझते रहे। लेकिन उनके पास में सोमवार को एक बार फिर से फोन आया। फोन करने वाले दुबई में रहने वाले रिश्तेदार का हवाला दिया। साथ ही उसे रकम देने की बात कहीं। उसके बाद में पीड़ित ने फोन की रिकॉर्डिग, मोबाइल नंबर, मैसेज आदि की डिटेंल पुलिस को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगने का मतलब परेशान करना भी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
23 Oct 2018 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
