
DEMO PIC
नोएडा। सर्फाबाद गांव से शुक्रवार सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी को तीन भाई बहन अगवा कर ले गए। किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। किशोरी के भाई ने तीनों भाई-बहन के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से शिकायत की है।
एसओ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्फाबाद गांव में एक युवक परिवार के साथ रहता है। युवक ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को 100 नंबर बहन के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन सुबह 9 बजे लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। दोपहर में एक पड़ोसी ने उन्हें बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवा, दीपक और शिवानी के साथ उसकी बहन को देखा था। युवक ने तीनों भाई-बहन पर बहन को अगवा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों भाई-बहन, किशोरी को लेकर अपने बदांयू स्थित गांव पहुंच गए हैं
Published on:
30 Aug 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
