14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: PF घोटाले पर कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Highlights पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन पीएफ घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की प्रदेश मंत्री का फूंका पुतला

less than 1 minute read
Google source verification
congress

,

नोएडा। पीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के सभी विद्युत कार्यालयों पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे है। इसी के तहत नोएडा में भी कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएफ घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की नाक के नीचे कर्मचारियों के पैसे फ्रॉड कंपनी में लगा दिए गए। ऐसी मनमानी नहीं चलेगी।

बिजली के कर्मचारियों के पीएफ में हुए 2600 करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के सेक्टर 11 बिजली घर पर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्ती बैनर और प्रदेश सरकार की पीएफ घोटाले के विरुद्ध लगाते नारे लगाते कांग्रेसी कार्यकर्ता बिजली विभाग की सेक्टर 11 कार्यालय में पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निजी हित के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहला निजी कंपनी में लगा दिया इसकी जांच होनी चाहिए।