17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Private Hospital में Covid-19 के इलाज को चुकाने होंगे इतने रुपये, देखें रेट लिस्ट

Highlights: -एक दिन का वेंटिलेटर चार्ज 5 हजार रुपये तय है -मेडिसिन, जांच और पीपीई किट को करना पड़ेगा अतिरिक्त भुगतान -पीपीई किट का कम से कम खर्चा पांच से छह हजार

2 min read
Google source verification
addtext_com_mdaynte5mtcymzu.jpg

नोएडा। कोरोना वायरस से जंग लड़ने को जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके चलते मरीजों का इलाज आसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इतना ही नहीं, प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है। इस बीच अब इन प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के रेट तय कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बंद पड़ी थी कंपनी, फिर भी आ गया दोगुना बिजली बिल

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनपद में प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए कोविड अस्पतालों को रेट लिस्ट जारी की गई। जिसके मुताबिक ही ये अस्पताल मरीजों के लिए के लिए चार्ज कर सकेंगे। यह रेट लिस्ट आईसीएमआर द्वारा तय किए रेट के मुताबिक भेजी गई है। जिसके अनुसार प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज पर कम से कम 8 हजार रुपये का खर्च आएगा।

इन अस्पतालों में हो रहा कोरोना का इलाज

गौतमबुद्ध नगर जिला स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा के कैलाश, यथार्थ और नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया है। इन सभी जगह कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आईसीएमआर द्वारा जारी रेट लिस्ट के मुताबिक मरीज को आईसीयू के लिए दस हजार और सामान्य उपचार के लिए आठ हजार रुपये प्रतिदिन चुकाने होंगे। वहीं मरीज को मेडिसिन, जांच व पीपीई किट के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। डॉक्टरों की मानें तो एक मरीज के इलाज में पीपीई किट का कम से कम खर्चा पांच से छह हजार रुपये आएगा।

यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन मरीजों को नहीं किया जाएगा भर्ती

इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि आईसीएमआर द्वारा तय रेट की लिस्ट प्राइवेट कोविड अस्पतालों को दे दी गई है। सभी अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि इस रेट लिस्ट को इमरजेंसी से लेकर वॉर्ड तक चस्पा करें ताकि हर मरीज को इसका पता रहे।

ये रेट लिस्ट हुई जारी

रूम चार्ज: मल्टी बेड (3000 रु), डबल बेड (4000 रु), सिंगल बेड (5000 रु)

आरएमओ चार्ज: 1500, 1500, 1500

नर्सिंग चार्ज: 1000, 1000, 1000

परामर्शदाता चार्ज: 2000, 2000, 2000

फूड चार्ज: 500, 500, 500