नोएडा में कोतवाल पर रील बनाने का ऐसा भूत चढ़ा कि सीपी लक्ष्मी सिंह के आदेशों का पालन करना भी भूल गए। अधिकारियों के आदेशों को किया दरकिनार कर कोतवाल रील बनाते रहे। दरअसल कोतवाल पहले भी एक गाने में नजर आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कोतवाल नोएडा सेक्टर 126 के बताए जा रहे है। जिनके रील सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है। पत्रिका इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है।