
मेरठ। क्राइम ब्रांच की घोर लापरवाही के कारण बुधवार को सर्किट हाउस के पार्क में कई आमजन और राहगीरों की जान खतरे में आ गई। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। दरअसल एक बदमाश का पीछा कर रही क्राइम ब्रांच पर बदमाश ने गोली चला दी। घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम ही बदमाश को लेकर एनकाउंटर करने पहुंची थी और वह छूटकर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को पकड़ा था। इस बदमाश का एनकाउंटर करने के लिए यह टीम उसे सर्किट हाउस के पार्क में ले गई। यहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम से छूटकर बदमाश भाग लिया और बदमाश के पास जो तमंचा था उससे उसने क्राइम ब्रांच की टीम पर फायर झोंक दिया। इससे पार्क में टहलने आए लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
क्राइम ब्रांच ने भी बदमाश पर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर आम लोग होने के कारण वह गोली नहीं चला पाई। जिसके बाद बदमाश जंगल के रास्ते क्राइम ब्रांच को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में क्राइम ब्रांच के एसपी सतपाल का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं था। केवल एक बदमाश की सर्किट हाउस में घुसे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम सर्किट हाउस में पहुंची तो एक युवक हाथ में तमंचा लिए हुए खड़ा था।
यह भी पढ़ें-मोदी के मंत्री ने गाजियाबाद में किया योग
पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा। यही नहीं युवक ने पुलिस टीम को गोली मारने की भी धमकी दी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग भी की। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम फायरिंग होने से मना कर रही है। काफी तलाशने के बाद भी बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा और वह भागने में सफल हो गया। पुलिस बदमाश की तलाश में शहर में जगह-जगह काबिंग कर रही है।
Published on:
21 Jun 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
