27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवारी ने कैब ड्राइवर की कनपटी पर तमंचा रख किया ऐसा काम

चालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
cab

cab

नोएडा. जिस तरह से पुलिस बदमाशों के गिरोह का भाड़ाफोड़ कर रही है उसी तरह बदमाश में लूट करने के अलग अलग तरीके इजाद कर रहे है। यहीं कारण है कि अब तक आपने नोएडा में कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदातें सुनी होगी, लेकिन इस बार एक गैंग खुद सवारी बनकर कैब चालक को गनप्वाइंट पर लेकर उससे गाड़ी लूट ली। बदमाश चालक को कैब से बाहर निकालकर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- पुलिस की क्रूरता, रिश्वत ना देने पर सरेआम सड़क पर लिटा किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, Video देख सहम जाएंगे

कैब का दरवाजा खुला देख सवारी के रूप में सवार हुए तीन बदमाश
पुलिस के मुताबिक भूवन कुमार परिवार के साथ मयूर विहार दिल्ली में रहता है। वह उबर कैब चालक है। बुधवार शाम वह दिल्ली से सवारी लेकर सेक्टर 27 पहुंचा। सवारी छोड़ने के बाद वह कैब का दरवाजा खोलकर बैठा था। तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे। तीनों युवक ग्रेटर नोएडा के कासना चलने की बात कह कर कैब में बैठ गए। चालक का आरोप है कि कैब में बैठने के कुछ मिनट बाद ही उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। शोर मचाने पर मारपीट की। बदमाश चालक को गोली मारने की धमकी देते हुए उसे सेक्टर 27 से कुछ दूरी पर उतारकर कैब लेकर फरार हो गए।

कार में नहीं लगा था जीपीएस सिस्टम, पुलिस को दी शिकायत
पीड़ित ने बताया कि उसकी कैब में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। चालक की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ सेक्टर 20 अनिल कुमार शाही ने बताया कि कैब में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है।घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।