नोएडा क्रिकेट ग्राउंड अगले तीन महीने में तैयार हो जाएगा। इस ग्राउंड में डे मैच तो होंगे ही, लेकिन डे-नाइट मैचों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। जोकि फ्लड लाइट में खेले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ये डिसीजन काफी सोच-समझकर लिया गया है। क्योंकि दिन में भारी ट्रैफिक में स्टेडियम के बाहर आने वाले लोगों को संभालना काफी मुश्किल होगा। इसलिए अधिकतर मैचों का आयोजन डे-नाइट ही होगा।