
नोएडा. सेक्टर 30 स्थित डीपीएस स्कूल में 36 वर्षीय एक महिला कर्मचारी का शव स्कूल परिसर में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं, महिला के परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय बसंती श्रीवास्तव सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करती थी। उसका शव स्कूल परिसर में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। बसंती के पति राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि वह 7 बजे स्कूल के लिए निकली थी। उसकी ड्यूटी स्कूल में सुबह 7 से 4 बजे तक की होती है। छूट्टी के बाद वह 4.20 बजे तक घर लौट आती थी। लेकिन जब वह देर शाम तक भी घर नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। स्कूल पहुंचे तो वहां सुपरवाइजर प्रेम कुमार ने मौत की खबर दी। उन्होंने बताया कि बसंती की लाश नीम के पेड़ पर लटकी हुई मिली है।
सीओ श्वेताभ पांडे का कहना है कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह साफ हो सकेगी। उधर, बसंती के परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिजनों ने आंशका जताई है कि उसका शव हत्या करने के बाद पेड़ पर लटकाया गया है। परिजनों का कहना है कि वह किसी भी प्रकार से मानसिक तनाव में नहीं थी
Updated on:
16 Aug 2019 09:46 am
Published on:
16 Aug 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
