7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने एेसे तलाश लिया आर्मी अधिकारी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का हत्यारा मेजर

पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 25, 2018

shailja

पुलिस ने एेसे तलाश लिया आर्मी अधिकारी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का हत्यारा मेजर

नोएडा।आर्मी आॅफिसर की पत्नी शैलजा की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी मेजर निखिल को दिल्ली पुलिस ने अगले ही दिन यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को गिरफ्तार करना इतना आसान नहीं था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़कर आरोपी का पता लगाकर उसे दबोच लिया।वहीं इसके बाद आरोपी ने जो खुलासा किया।इसके बाद सभी लोग दंग रह गये।

यह भी पढ़ें-इस वजह से मेजर ने कर दी थी शैलजा की हत्या- देखें तस्वीरें

पुलिस को यहां से मिला था आरोपी का सुराग

शैलजा की हत्या करने के लिए आरोपी मेजर ने पहले ही प्लानिंग कर ली थी।इसी को अंजाम देने के लिए वह शनिवार को शैलजा से मिलने अस्पताल जा पहुंचा।यहां शैलजा फिजियोथैरेपी कराने आर्इ थी।इसी दौरान मेजर ने उससे मुलाकात कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया।इसके बाद आरोपी उस पर शादी का दबाव बनाने लगा।जब उसने शादी करने से इनकार किया।तो मेजर ने शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी।इसके बाद आरोपी उसे सड़क पर फेंक अपनी हाॅडा सिटी गाड़ी से फरार हो गया।वहीं पुलिस ने शैलजा के मोबाइल से मिली काॅल के आधार पर आरोपी मेजर की तलाश शुरू कर दी।आैर इसका पहला सुराग पुलिस को आरआर अस्पताल के पास से मिली सीसीटीवी फुटेज से मिला।

यह भी पढ़ें-खाना-खाने के बाद पत्नी से फोन पर हुर्इ बात आैर शख्स ने उठा लिया, ये खौफनाक कदम

पुलिस ने लोकेशन आैर इस आइडिया से कुछ ही घंटों में आरोपी को दबोचाा

पुलिस अधिकारियों की माने तो उन्हें निखिल के गायब होने आैर मोबाइल स्वीच आॅफ आने पर सब कुछ समझ आ गया था।लेकिन हत्या की वजह आैर कारणों व आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने मेजर ट्रेस करना शुरू कर दिया।इस पर पुलिस को आरोपी मैजर की लोकेशन अक्षरधाम मंदिर के पास की मिली।पुलिस को शक था कि मैजर कहीं न कहीं कैंट एरिया में ही छिपा मिलेगा।वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करना शुरू कर दिया।इस आरोपी का फोन बीच-बीच में आॅन हुआ।इसमें आरोपी की लोकेशन रात करीब तीन बजे यूपी के मेरठ जाने वाले रास्ते की मिली।जिसके बाद पुलिस को उसके मेरठ कैंट एरिया में जाने का अंदाजा हो गया।इसकी एक वजह यह भी है कि आरोपी मेजर निखिल हांडा तीन साल तक मेरठ कैंट में पोस्टिंग पर रहा था।जिसके चलते उसे चप्पे-चप्पे की जानकारी थी।इसी पर पुलिस की टीम ने रविवार सुबह मेरठ के कैंट एरिया स्थित फ्लार्इआेवर से आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया।