13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा सुसाइड केस: इंसाफ के लिए कैंडल लेकर सड़क पर उतरे माता-पिता

सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 29, 2018

candel march

नोएडा।दिल्ली के एल्कॉन स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली सेक्टर-52 निवासी छात्रा की मौत के बाद न्याय दिलाने के लिए बुधवार शाम परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें छात्रा माता-पिता समेत शहर के कर्इ समाजसेवी से लेकर परिवार के परिचित लोग शामिल हुए। लोगों ने साथ मिलकर फिल्म सिटी सेक्टर-16ए में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया। लोगों ने गुनहगार टीचर्स को सलाखों के पीछे भेजने की मांग करते हुए छात्रा को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें-भाजपा का झंडा आैर स्टीकर लगी इस गाड़ी में हो रहा था गंदा काम

हाथों में कैंडल लेकर निकाला मार्च

नोएडा के फिल्म सिटी में हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराते हुए मृतक परिजन और उनके साथी छात्रा के पिता ने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने के अब आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अगले सप्ताह से कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेंगा। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस की जांच पर जरा भी भरौसा नहीं है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। लिहाजा छात्रा को इंसाफ दिलाफ दिलाने के लिए फिल्म सिटी में कैंडल मार्च निकाला है।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=IyQ8hCK074Y&t=26s

सीबीआर्इ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

वहीं छात्रा के पिता ने पुलिस पर टीचर्स को गिरफ्तारी न करने व स्कूल के साथ मिले होने का आरोप लगाते हुए सीबीआर्इ जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी इस याचिका पर अगले सप्ताह तक सुनवार्इ हो सकती है। वहीं पिता का आरोप है कि इस पूरे मामले में स्कूल के टीचर्स दोषी है। उन्हीं की वजह से बेटी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुर्इ। अब पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार करने की जगह राहत दे रही है। इसलिए सीबीआर्इ जांच की जानी चाहिए।