
उपचुनाव से ठीक पहले देवबंदी उलेमा ने मुस्लिमों से की यह अपील, भाजपा की मुश्किल बढ़ी
देवबंद। प्रदेश में 28 मई को दो सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई हैं। पार्टी के दिग्गज नेता लोगों को लुभाने और वोट मांगने गांव-गांव जा रहे हैं। वहीं देवबंदी उलेमा ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है और मुसलमानों से अपील की है कि वह देश को आगे ले जाने के लिए ही वोट करें। जिसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना हसीब सिद्दीकी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार से पूरा हिंदुस्तान और पूरी सियासी जमाते परेशान हैं व दुखी हैं। भाजपा सरकार से अब उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह तमाम मुल्क के लोगों के फायदे की बात करें। तो जो विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एक प्लेटफार्म बनाया है वह एक अच्छी शुरूआत है।
उन्होंने कहा कि जिस-जिस जगह चुनाव होने जा रहे हैं वहां के लोग अपने वोट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। ताकि पोलिंग प्रतिशत कम होने से भाजपा को फिर खड़े होने का मौका न मिले। इसलिए मेरी सभी लोगों से अपील है कि वह अपना वोट जरुर डालें। वहीं मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रमजान का महीना है, गर्मी भी है पर सभी मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
उलेमा ने दिवंगत हुकुम सिंह के बारे में भी बात करते हुए कहा कि हुकुम सिंह के खून में कांग्रेस है और मैंने उनका कांग्रेस में रहने का दौर देखा है। वह एक आला दर्जे के कांग्रेसी थे लेकिन वही बात है कि सियासत में आदमी का कोई मजहब नहीं होता है वह और चलती गाड़ी में बैठता है इसलिए हुकुम सिंह भी उसी चलती गाड़ी में बैठ गए। लेकिन उनका पूरा घरआना कांग्रेसी ही है। अब उनकी बेटी कैराना में चुनाव लड़ रही है जो कि तबस्सुम के मुकाबले में खड़ी है। अब लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह हुकुम सिंह की बेटी नहीं बल्कि भाजपा की उम्मीदवार है। अगर भाजपा को हराना है तो मुसलमानों को तबस्सुम को वोट करनी चाहिए।
Published on:
25 May 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
