28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली में अगर बनाने वाले हैं पनीर की रेसिपी तो सावधान ! यहां पकड़ा गया 50 कुतंल नकली पनीर

Highlights पुलिस ने जब्त किए पचास कुंतल पनीर दिवाली के लिए संभल से जा रहा था दिल्ली सैंपल में फेल हुआ पनीर

less than 1 minute read
Google source verification
paner.jpeg

नोएडा। अगर इस बार दिवाली ( Diwali ) , गोवर्धन ( Govardhan Puja ) और भैयादूज ( Bhaiya Dooj ) पर पनीर के आइटम बनाने की सोच रहे हैं तो जरा संभल कर ! क्योंकि आप जिसे पनीर समझ कर खा रहे हैं वह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 50 कुंतल पनीर बरामद किए हैं। जब इन पनीर की जांच की गई तो सप्लाई, खाद विभाग की टीम भी दंग रह गई।

दरअसल ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली एरिया के एनटीपीसी चौकी के पास चार केन्टर गाड़ियों से पचास कुन्तल पनीर को बरामद किया है पकड़े गए ,पनीर की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दिवाली के मद्देनजर ये पनीर सम्भल से दिल्ली ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान जब पनीर की जांच के लिए खाद विभाग की टीम को बुलाया और टीम ने जांच की तो पनीर के नमूने फेल हो गए।

इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग त्योहार के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर भी चेकिंग कर रही है। टीम ने इस दौरान नोएडा की एक दुकान से 20 हजार के रसगुल्लों को नष्ट किया गया। इसके अलावा कई दुकानों पर छापेमारी कई गई और सेंपल लिए गए और जांच के लिए भेज दिया गया।