8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन उपायों से रोका जा सकता हैं कोराना वायरस का स्टेज-3, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Highlights . दुनिया भर में Coronavirus से 7 हजार से अधिक लोगों की जा चुकी हैं जान. यूपी में सामने आए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी . जिला प्रशासन को जारी की सरकार ने एडवाइजरी  

2 min read
Google source verification
corona-outbreak-in-china-hits-low-cost-garment-market-in-rural-bengal.jpg

नोएडा। चीन से आया कोरोना वायरस (COVID-19) दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुका है। दुनिया भर में coronavirus की वजह से 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से तीन की मौत हुई है, जबकि 137 से अधिक लोग संक्रमित हैं। यूपी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी की हैं। जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य उपाय लागू करने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

ये किए जा रहे उपाय

कोविड-19 बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग के उपाय पर सरकार अपना रही है। हालांकि, सरकार ने पहले ही स्कूल, कॉलेेज, जिम, म्यूजियम, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स आदि 2 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं। अब सरकार ने छात्रों को घर से पढ़ाई करने की सलाह दी है। साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक स्थागित कर दी हैं। तहसील, समाधान दिवस व बायोमेट्रिक मशीन की जगह पंजिका से उपस्थिति दर्ज करने के दिशा-निर्देश भी दिए थे।

सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य उपाय से दूर हो सकता है कोरोना

गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह का कहना है कि एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंन्सिंग व अन्य उपाय से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। एडवाइजरी के मुताबिक, संभव हो तो निजी संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। रेस्टोरेंटोंं में हैंड वाशिंग प्रोटोकॉल के साथ साफ-सफाई रखने, खुले में बैठने पर करीब एक मीटर का दायरा रखने, खेल, शादी, समारोह, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन आदि न करने की भी सलाह सरकार की तरफ से दी गई है। इसके अलावा अनावश्यक यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है।

स्टेज.3 में हो जाती है यह बीमारी खतरनाक

देश में अभी यह बीमारी स्टेज-2 में है। अगले 30 दिनों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कारगार उपाय नहीं किए तो यह स्टेज-3 में पहुंच सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि स्टेज—3 में इसका वायरस कम्युनिटी लेवल पर शुरू हो जाएगा। यानी की एक-दूसरे से बड़े संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त मेंं लेना शुरू कर देगी।

दिल्ली से सटे जिलों में निगरानी अधिक

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिससे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। साथ ही नोएडा के जिला अस्पताल मेंं 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। यहां डॉक्टर की टीम कोराना वायरस के संदिग्ध और पूष्टि हो चुकी मरीजों की देखरेख कर रही है। दरअसल, दिल्ली से सटे होने की वजह से खतरा फैलने की आंशका डाॅक्टर ज्यादा जता रहे हैं।