नोएडा। डासना जेल में अपनी सजा काट रही डॉ. नुपुर तलवार को 'तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। बता दें कि डॉ. नुपुर तलवार और उनके पति डॉ. राजेश तलवार अपनी बेटी आरुषि की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं।
जेल में डॉ. नुपुर तलवार और डॉ. राजेश तलवार डेंटिस्ट का काम करती हैं। इसी काम के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है। बता दें कि ये अवॉर्ड देश भर की जेलों में सजा काट रही महिला कैदियों में से 25 कैदियों को दिया जाता है। जेल में कैदियों की सेवा करने के चलते ही डॉ. नुपुर को ये अवॉर्ड दिया गया है।

डॉ. नुपुर और डॉ. राजेश तलवार को उनकी बेटी आरुषि की हत्या के जुर्म में सजा सुनाई गई है। लेकिन उन्होंने अभी भी न्याय की उम्मीद नहीं छोड़ी है। सोशल मीडिया पर अभी भी तलवार दंपत्ति की रिहाई की मांग के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस केस पर बनी फिल्म तलवार और अविरूक सेन की किताब आरुषि रीजिल होने के बाद जनता में इस केस और सिस्टम के बारे में काफी जागरुकता भी आई है।